स्वास्थ्य
उल्टी दस्त के बाद चिकित्सक दल ने दवा वितरित कर पानी के नमूने एकत्र किए
उल्टी दस्त के बाद चिकित्सक दल ने दवा वितरित कर पानी के नमूने एकत्र किए
सीएन, ज्योलीकोट/नैनीताल। समीपवर्ती ग्राम वीरभट्टी, छीड़ा, बिष्ट स्टेट, गांजा, सरियाताल, बेलूवाखान आदि इलाकों में स्वास्थ्य विभाग के दो दलों ने डायरिया के बढ़ते मामलों के रोकथाम के लिए ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाइयां वितरित की और बचाव के लिए जरूरी निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बीते दिनों जल स्रोत में सीवर लाइन के रिसाव और हीट वेव के कारण बड़ी संख्या में लोगों में उल्टी दस्त सहित अन्य स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हुई थी। जिसके बाद डा. हेमंत मर्तोलिया के नेतृत्व में डा. मोहन भट्ट, एनके कांडपाल, प्रियंका धोनी, स्वाती शील गुर्रानी, कमला बिष्ट, नम्रता, मनीष कुमार, पल्लवी रॉय, दया चौहान, महेश पांडे आदि ने प्रभावित क्षेत्रों में 80 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाइयां वितरित करते लोगों से सफाई का ध्यान, बासी खाना खाने से बचने, पानी उबाल कर पीने, संक्रमण होने या कोई लक्षण दिखाई देने पर तुरंत चिकित्सा करवाने और एहतियात बरतने की हिदायत दी। इस दौरान दल ने पानी के नमूने एकत्र किए।