स्वास्थ्य
नैनीताल की आशा फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम अब गढ़वाल में भी फैली
सीएन, पौड़ी। आशा फाउंडेशन की संस्थापक आशा शर्मा ने कहा है कि श्रेया जोशी आशा फाउंडेशन द्वारा चलाई जा रही मुहिम अब गढ़वाल क्षेत्र में भी फैल रही है। आज गढ़वाल क्षेत्र के पौड़ी ज़िले के राजकीय इंटर कॉलेज देउली ब्लॉक यमकेश्वर में महिलाओं एवं किशोरियों को ब्रेस्ट कैंसर और सर्विकल कैंसर से बचाव के बारे में जानकारी दी गई। आशा फाउंडेशन द्वारा लगातार गांव गांव में महिलाओं एवं किशोरियों को स्तन कैंसर और बच्चेदानी के कैंसर को लेकर जागरूकता जारी है। जिसके अंतर्गत कुमाऊं मंडल में नैनीताल जिले के लगभग 20 गांव और कुछ सरकारी स्कूलो में यह कार्यक्रम हो चुके हैं। जिसके अंतर्गत लगभग 1900 रियूजेबल पैड्स फ्री वितरित किए जा चुके हैं। जिनकी अवधि लगभग 3 साल होती है। इन पैड्स के इस्तेमाल से महिलाएं अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत होने के साथ-साथ अपने ऊपर होने वाले मासिक खर्च को भी कम कर पा रही हैं।अध्यक्ष आशा शर्मा का कहना है की इन पैड्स के इस्तेमाल से पर्यावरण बचाने में बहुत बड़ा योगदान होता है। आज आशा फाउंडेशन पहली बार गढ़वाल मंडल में अपने कदम रखते हुए पौड़ी के जिला प्रशासन के सहयोग से पहला कार्यक्रम सफल रूप से आयोजित किया। जिसमें यमकेश्वर ब्लॉक के देउलि गांव के राजकीय इंटर कॉलेज में यह कार्यक्रम रखा गया ।जहां लगभग 160 महिलाएं व किशोरियों को यह पैड्स देने के साथ उनको कैंसर के प्रति और अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की जानकारी दी। आज उनके साथ स्कूल प्रशासन के साथ ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान ,बीडीओ दृष्टि जी, स्कूल टीचर्स के अलावा आसपास के गांव के लोग एकत्रित हुए। सब ने इस पहल की सराहना करते हुए आशा फाउंडेशन और प्रशासन का आभार व्यक्त किया। आशा शर्मा का कहना है कि इस तरह से अगर उनको सहयोग मिलता रहे तो हर जगह हमारी यह मुहिम पहुंच सकती है। उन्होंने दिल से जिला अधिकारी डॉक्टर आशीष चौहान का आभार व्यक्त किया जिन्होंने उनकी इस आग्रह को सहमति दी। आज उनके साथ डॉक्टर अनुकृति शर्मा, दृष्टि जी, ग्राम प्रधान, एसडीएम संभव शर्मा, योगेश आदि उपस्थित रहे।