Connect with us

स्वास्थ्य

आज दुनिया भर में हर साल 26 जून को  मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध

आज दुनिया भर में हर साल 26 जून को  मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध
सीएन, नैनीताल।
दुनिया भर में हर साल 26 जून को अंतरराष्ट्रीय मादक द्रव्य निषेध (नशा मुक्ति/निवारण) मनाया जाता है। इसको ‘विश्व ड्रग दिवस ‘भी कहते हैं जिसके अंतर्गत लोगों में इसके अवैध रूप से उत्पादन और उनके सेवन के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करता है तथा ड्रग्स की बुरी लत या उससे होने वाली मौतों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बचाया जा सके। विश्व ड्रग्स दिवस ड्रग्स छोड़ने वाले व्यक्ति का सम्मान करने के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। विश्व ड्रग्स दिवस खास तौर पर ड्रग्स से होने वाले नुकसान का प्रचार-प्रसार करने के लिए पुरे विश्व में मनाया जाता है। ड्रग्स से होने वाले नुकसान की महत्ता को बढ़ाने के लिए प्रतिवर्ष 26 जून को पुरे विश्व में विश्व ड्रग्स दिवस मनाये जाने की घोषणा की गयी। विश्व ड्रग्स दिवस प्रतिवर्ष 26 जून को मनाया जाता है। इस दिवस की घोषणा संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा वर्ष 1987 को की गई थी। वर्ष 1987 से विश्व ड्रग्स दिवस को पुरे विश्व में मनाया जाने लगा।1987 में संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा ड्रग्स से होने वाले नुकसान के महत्त्व के मद्देनजर इस दिवस पर विचार किया गया था। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा इसके बाद 26 जून 1987 को विश्व ड्रग्स दिवस मनाने की घोषणा की गयी थी। इस तरह संयुक्त राष्ट्र महासभा के द्वारा दिनांक 26 जून की तारीख और दिवस का नाम विश्व ड्रग्स दिवस के रूप में निर्धारित किया गया। इसीलिए तभी से 26 जून को विश्व ड्रग्स दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। इस  दिवस का उद्देश्य ड्रग्स से होने वाले नुकसान का प्रचार- प्रसार करना और लोगो को ड्रग्स से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करना है। जिससे विश्व के लोग ड्रग्स से होने वाले नुकसान की और ध्यान दें, और इसका सम्मान कर सके। इसीलिए विश्व में 26 जून को विश्व ड्रग्स दिवस मनाया जाता है। विश्व ड्रग्स दिवस का महत्त्व इसीलिए भी है की, इस दिन लोगों को ड्रग्स से होने वाले नुकसान के महत्व और लोगों को ड्रग्स से होने वाले नुकसान का प्रचार- प्रसार करने की शिक्षा सरकारी विभागों द्वारा दी जाती है। ड्रग्स से होने वाले नुकसान के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता और महत्व के बारे में लोगो को जागरुक करने के लिए विश्व ड्रग्स दिवस मनाया जाता है। भारत में भी नशा मुक्ति के लिए नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल की शुरुआत 15 अगस्त 2020 को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया गया था । जो नशीली दवाओं के दुरुपयोग से सबसे अधिक असुरक्षित और प्रभावित पाए गए थे। जिसका उद्देश्य शिक्षण संस्था के साथ भागीदारी , जन शिक्षा और स्वच्छता के लिए सामुदायिक जागरूकता कार्यक्रमों और टीआरसी यानि उपचार, पूर्णवास और परामर्श सुविधाओं के एकीकरण के द्वारा भारत को एक दवा मुक्त देश बनाना है।

More in स्वास्थ्य

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING