राजनीति
रोहिंग्या को घर देने का ऐलान, लोग दे रहे ऐसी प्रतिक्रिया
सीएए और एनआरसी सिर्फ चुनावी स्टंट था, सरकार ने भी मान लिया
सीएन, नईदिल्ली। दिल्ली में रह रहे रोहिंग्याओं को घर देने के लिए सरकार ने पहल तेज कर दी है। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने जानकारी देते हुए कहा है कि भारत ने हमेशा उन लोगों का स्वागत किया है जिन्होंने देश में शरण मांगी है। इसके साथ ही जानकारी सामने आई कि 1100 रोहिंग्याओं को घर देने का फैसला भी ले लिया गया है। केंद्र सरकार में आवास और शहरी मामलों के मंत्री पूरी ने ट्वीट कर यह जानकारी दी तो लोग सरकार पर तंज कसने लगे। केंद्रीय मंत्री ने बताया, ‘एक ऐतिहासिक फैसले में सभी रोहिंग्या शरणार्थियों को दिल्ली के बक्करवाला इलाके में ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में शिफ्ट कर दिया जाएगा। उन्हें मूलभूत सुविधाएं, यूएनएचसीआर आईडी और चौबीसों घंटे संरक्षण प्रदान किया जाएगा।’ केंद्रीय मंत्री के इस ट्वीट के सामने आते ही विपक्ष के कई नेता सरकार पर तंज कसने लगे, साथ ही भाजपा के समर्थक भी इस फैसले पर सवाल उठाने लगे। ष्ट्र मंच के ट्विटर हैंडल ने लिखा गया सीएए और एनआरसी सांसद में पास करना और उसपर 2 साल से कोई कानून ना बनाना पूरी तरह से एक वोट बैंक था, ये बातें केंद्र सरकार ने भी मान ली हैं। केंद्र सरकार को धन्यवाद बड़ा दिल दिखाने के लिए पर बेचारे 2 रुपये वाले ट्रोल का क्या ? रो रो कर बुरा हाल हो रहा होगा..! इस ट्वीट को पूर्व भाजपा नेता और राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार रहे यशवंत सिन्हा ने रिट्वीट किया है। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने लिखा, ‘कृपया करके रोहिंग्या से पहले कश्मीरी पंडितों और अफगानिस्तान से आए हिंदू सिखों को फ्लैट्स और पुलिस सुरक्षा दिलवा दीजिए सर, पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों को वर्षों से झुग्गियों में बिना बिजली रहना पड़ रहा हैं। इस अद्भुत शरणार्थी नीति का लाभ उन तक नहीं पहुंच पाया है।