राष्ट्रीय
चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ 10 नवंबर को हो जाएंगे रिटायर, तो फिर क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं
सीएन, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर हो जाएंगे। उसके बाद जस्टिस संजीव खन्ना नए सीजेआई बनेंगे। हाल ही में सीजेआई चंद्रचूड़ ने अपने रिटायरमेंट प्लान के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि रिटायरमेंट के बाद पहले कुछ दिन वो सिर्फ आराम करेंगे। आइए जानते हैं कि जब कोई सीजेआई रिटायर होता है तो उसे क्या-क्या सुविधाएं मिलती है। केंद्रीय कानून मंत्रालय के अनुसार सीजेआई चंद्रचूड़ के रिटायर होने के बाद भी उन्हें अगले पांच सालों तक प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड मिलेगा। इसके साथ ही पूर्व सीजेआई के घर के बाहर 24 घंटे सुरक्षा तैनात रहेगी। रिटायर्ड सीजेआई को रेंट फ्री टाइप-7 आवास दिल्ली में 06 महीने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। इस आवास में दो गैरेज और लॉन होता है। सीजेआई के रिटायर होने पर उन्हें पेंशन के तौर पर हर महीने 70,000 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही रिटायरमेंट के दिन से उन्हें जीवनभर के लिए नौकर और ड्राइवर दिया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बी.ए. ऑनर्स किया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कैंपस लॉ सेंटर से 1982 में एलएलबी की डिग्री ली। उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखते हुए 1986 में अमेरिका के हार्वर्ड लॉ स्कूल से एलएलएम और डॉक्टरेट इन जूरिडिकल साइंसेज (एसजेडी) भी हासिल किया। कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद जस्टिस चंद्रचूड़ ने महाराष्ट्र बार काउंसिल में अपना नाम दर्ज कराया। उन्होंने बॉम्बे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में वकालत की और अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया। उनकी असाधारण योग्यता को देखते हुए उन्हें 1998 में वरिष्ठ अधिवक्ता और भारत का अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल नियुक्त किया गया। 31 अक्टूबर 2013 को जस्टिस चंद्रचूड़ ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। अपनी कड़ी मेहनत और न्यायिक कुशाग्रता के कारण, उन्हें 13 मई 2016 को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ ने 9 नवंबर 2022 को भारत के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली थी।