राष्ट्रीय
लोक सभा चुनाव 2024 : किस राज्य में किस चरण में चुनाव होगा, किस तारीख को वोट डाले जाएंगे
सीएन, दिल्ली। लोकसभा 2024 के चुनावों की घोषणा शनिवार को चुनाव आयोग ने कर दी है. ज्यादातर राज्यों में एक ही चरण में चुनाव होने हैं. हालांकि देश में तीन राज्य ऐसे हैं, जहां पर सात चरणों में चुनाव होने हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल शामिल हैं. वहीं कुछ राज्यों में एक से ज्यादा चरणों में चुनाव होना है. चुनाव आयोग ने चुनावी तारीखों का ऐलान करते हुए कहा कि 4 जून को परिणाम घोषित किए जाएंगे. ऐसे में हर किसी को इस बात की उत्सुकता है कि किस राज्य में किस चरण में चुनाव होगा और किस तारीख को वोट डाले जाएंगे. उत्तर प्रदेश में लोकसभा की 80 सीटें हैं. लोकसभा सीटों के लिहाज से यह देश का सबसे बड़ा राज्य है. यहां पर सभी सातों चरणों में वोटिंग होनी है. राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश की वाराणसी सीट से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उम्मीदवार हैं. उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 19 अप्रैल को 8, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 8, तीसरे चरण में 7 मई को 10, चौथे चरण में 13 मई को 13, पांचवें चरण में 20 मई को 14, छठे चरण में 25 मई को 14 और सातवें चरण में 1 जून को 13 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसके साथ ही बिहार की 40 सीटों में से पहले चरण में 19 अप्रैल को 4, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 5, तीसरे चरण में 7 मई को 5, चौथे चरण में 13 मई को 5, पांचवें चरण में 20 मई को 5, छठे चरण में 25 मई को 8 और सातवें चरण में एक जून को 8 सीटों पर वोटिंग होनी है. पश्चिम बंगाल की 42 सीटों में से पहले चरण में 19 अप्रैल को 3, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 3, तीसरे चरण में 7 मई को 4, चौथे चरण में 13 मई को 8, पांचवें चरण में 13 मई को 7, छठे चरण में 20 मई को 8 और एक जून को 9 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा कई राज्य ऐसे हैं जिनमें कुछ चरणों में चुनाव होना है. इनमें से असम की 14 सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को 5, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 5 और तीसरे चरण में 7 मई को 4 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके अलावा छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को 1, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को 3 और तीसरे चरण में सात मई को 7 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं झारखंड की 14 सीटों के लिए चौथे चरण में 13 मई को 4, पांचवें चरण में 20 मई को 3, छठे चरण में 25 मई को 4 और सातवें चरण में एक जून को 3 सीटों पर वोटिंग होगी. वहीं कर्नाटक की 28 सीटों में से 14 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को और शेष 14 सीटों पर 7 मई को तीसरे चरण में मतदान होगा. वहीं मध्य प्रदेश की 29 सीटों में से 6 पर पहले चरण में 19 अप्रैल को, 7 सीटों पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को, 8 सीटों पर तीसरे चरण में 7 मई को और शेष 8 सीटों पर 13 मई को चौथे चरण में वोटिंग होनी है. वहीं महाराष्ट्र की 48 सीटों में से 5 पर 19 अप्रैल को पहले चरण में, 8 पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में, 11 पर 7 मई को तीसरे चरण में, 11 पर 13 मई को चौथे चरण में और 13 सीटों पर 20 मई को चौथे चरण में वोटिंग होगी. ओडिशा की 21 सीटों में से चौथे चरण में 13 मई को 4, चौथे चरण में 20 मई को 5, पांचवें चरण में 25 मई को 6 और सातवें चरण में एक जून को 6 सीटों पर वोटिंग होगी. इसके साथ ही राजस्थान की 25 सीटों में से 12 पर 19 अप्रैल को पहले और शेष 13 सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में वोटिंग होगी. वहीं जम्मू कश्मीर की 5 लोकसभा सीटों के लिए पहले से पांचवें चरण के दौरान एक-एक सीट के लिए मतदान होगा. इसके अलावा हिमाचल की सभी 4 सीटों के लिए एक जून, केरल की सभी 20 सीटों के लिए 26 अप्रैल को वोटिंग होगी. वहीं मेघालय की सभी 2 सीटों, मिजोरम और नागालैंड की एक-एक सीटों के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. लक्षद्वीप और पुडुचेरी की एक-एक सीट के लिए पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होगा. वहीं दिल्ली की सभी सीटों पर छठे चरण में 25 मई को चुनाव होना है. वहीं पंजाब की सभी 13 सीटों के लिए एक जून, सिक्किम की एक सीट के लिए 19 अप्रैल, तमिलनाडु की सभी 39 सीटों के लिए 19 अप्रैल, तेलंगाना की सभी 17 सीटों के लिए 13 मई को वोटिंग होनी है. वहीं उत्तराखंड की सभी 5 सीटों के लिए 19 अप्रैल, अंडमान एवं निकोबार की एक सीट के लिए 19 अप्रैल, चंडीगढ़ की एक सीट के लिए एक जून, दादर एवं नगर हवेली एवं दमन और दीव की दो सीटों के लिए सात मई को वोट डाले जाएंगे. वहीं लद्दाख की एक सीट के लिए 20 मई को पांचवें चरण में मतदान होगा. इसके अलावा आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों के लिए 13 मई, अरुणाचल प्रदेश की सभी 2 सीटों के लिए 19 अप्रैल को, गोआ की सभी 2 सीटों के लिए 7 मई को, गुजरात की सभी 26 सीटों के लिए मई को हरियाणा की सभी 19 सीटों के लिए 25 मई को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.