राजनीति
शिवराज सिंह चौहान के लिए खरीदा जा रहा 125 करोड़ का नया प्लेन
पिछले वाले का हो गया था एक्सीडेंट, इंश्योरेंस कराना भूल गए थे अधिकारी
सीएन, भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए सरकार नया विमान खरीदने जा रही है। उनका पुराना प्लेन कुछ दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। अफसर उसका बीमा कराना भूल गए थे, इसलिए उसको अब फिर से ठीक कराना महंगा पड़ रहा है। ऐसे में तय हुआ है कि सीएम की यात्रा के लिए नया विमान खरीदा जाए। नए विमान को चलाने वाले पायलटों और मेंटेनेंस के लिए इंजीनियरों के प्रशिक्षण पर करीब चार करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। फिलहाल बताया जा रहा है कि नया विमान सभी जेट विमानों में सबसे आधुनिक और लग्जीरियस होगा। पहले वाला विमान करीब 65 करोड़ रुपए का था। अब जो विमान खरीदा जा रहा है, वह उससे लगभग दोगुनी कीमत का यानी करीब 125 करोड़ रुपए का है। यह विमान अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस रहेगा। पहले वाला विमान दस साल तक चलाए जाने के हिसाब से खरीदा गया था। हालांकि यह खरीदे जाने के एक साल बाद ही खराब हो गया, लेकिन इंश्योरेंस नहीं कराए जाने से काफी आर्थिक नुकसान हो गया। अगले कुछ महीनों के बाद कई राज्यों की विधानसभाओं का एक के बाद एक चुनाव पड़ेंगे। उसके बाद 2023 में मध्य प्रदेश विधानसभा का भी चुनाव होगा। इसके चलते मुख्यमंत्री के लिए नया विमान खरीदा जाना बहुत जरूरी हो गया है। दुर्घटनाग्रस्त विमान से पिछले साल रेमडेशिविर इंजेक्शन लाया जा रहा था, लेकिन ग्वालियर के पास यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इससे विमान की हालत काफी खराब हो गई थी। यह संयोग था कि उसमें सवार दोनों पायलट और आठ अन्य लोग मामूली रूप से जख्मी हुए थे। विमान हादसे से करीब 46 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। उस विमान का अफसरों की लापरवाही से बीमा नहीं कराया जा सका था, इससे विमान के नुकसान की भरपाई नहीं हो सकी थी। बताया जा रहा है कि इसी महीने की 26 तारीख को इसके लिए टेंडर भरे जाएंगे। तीन कंपनियों से बातचीत चल रही है। इनमें एक अमेरिकन कंपनि टेक्स्ट्रॉन, फ्रांस की उसॉल्ट और कनाडा की बॉम्बार्डियर है। जल्द ही इनमें से किसी एक से सौदा तय हो जाएगा और विमान मध्य प्रदेश सरकार को मिल जाएगा। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान अपने नए विमान से यात्राएं कर सकेंगे।