राजनीति
ईडी की कार्रवाई पर राहुल के तेवर तल्ख, कहा-सरकार को जो करना है करे, हम डरने वाले नहीं
ईडी की कार्रवाई पर राहुल के तेवर तल्ख, कहा-सरकार को जो करना है करे, हम डरने वाले नहीं
सीएन, नईदिल्ली। ईडी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा बयान दिया. राहुल ने कहा कि वे डरने वाले नहीं है. पीएम मोदी को जो करना वो कर लें लेकिन इससे (उनके तेवरों पर) कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. इस दौरान राहुल गांधी के तेवर काफी तल्ख दिखाई दिए. राहुल ने कहा कि वे हमेशा देश हित में काम करते रहेंगे. बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी और बुधवार को यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर सील किए जाने के बाद से कांग्रेस का पारा सातवें आसमान पर है. दफ्तर सील किए जाने की कार्रवाई के चलते राहुल गांधी अपना कर्नाटक का दो दिन का दौरा छोड़ देर रात दिल्ली लौट आए. उन्होंने गुरुवार को मीडिया से बातचीत के दौरान तल्ख तेवर में प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी ने गुरुवार को अपने घर के बाहर मीडिया से बात की. उन्होंने इस बातचीत का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. राहुल ने ट्वीट किया, सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता. कर लें जो करना है, मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता, मैं हमेशा देश हित में काम करता रहूंगा. सुन लो और समझ लो!.’ वहीं, वीडियो में राहुल गांधी मीडिया को कहते हैं, ‘हम इंटिमिडेट नहीं होंगे. हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं. समझ गए बात… कर लें जो करना है. कुछ फर्क नहीं पड़ेगा. जो मेरा काम है, देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश में जो हारमनी है, उसको मेंटेन करना, वो मैं करता रहूंगा.’ हालांकि राहुल गांधी संसद में हो रही कांग्रेस सांसदों की बैठक में शामिल नहीं हुए. मालूम हो कि राहुल गांधी बुधवार को ही कर्नाटक के दो दिवसीय (3-4 अगस्त) के दौरे पर गए थे. हालांकि, बुधवार को यंग इंडिया लिमिटेड के दफ्तर सील किए जाने के बाद वे देर रात दौरे को बीच में ही छोड़ दिल्ली लौट आए. उधर, ईडी की कार्रवाई को लेकर गुरुवार को संसद के मानसून सत्र के दौरान भी कांग्रेस ने हंगामा किया है. लोकसभा में तो हंगामे के बाद कार्यवाही को दोपहर बाद कर स्थगित करना पड़ा. वहीं, राज्यसभा में भी कांग्रेस सांसदों ने इस मुद्दे पर नारेबाजी की. इस दौरान कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ईडी के कार्रवाई करने के तरीके और मंशा पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, ‘मुझे ईडी का समन मिला. उन्होंने मुझे दोपहर 12.30 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था. मैं कानून का पालन करना चाहता हूं. लेकिन क्या संसद सत्र के चलने के दौरान उनका मुझे समन करना ठीक है? क्या पुलिस का सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर का घेराव करना ठीक है? हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे.’
