राजनीति
प्रशांत किशोर की लगातार तीसरे दिन सोनिया के साथ बैठक
2024 लोकसभा चुनाव के लिए तैयार हो रही कांग्रेस की रणनीति
सीएन, नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ पर आज भी बड़ी बैठक चल रही है. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आज भी कांग्रेस के बड़े नेताओं के सामने प्रेजेंटेशन दे रहे हैं. यह लगातार तीसरा दिन है जब प्रशांत किशोर कांग्रेस अध्यक्ष और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रेजेंटेशन देने 10 जनपथ पहुंचे हैं. कल भी 4 घंटे तक बैठक चली थी. जानकारी के मुताबिक 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर कांग्रेस की रणनीति बना रहे हैं. लोकसभा चुनाव के लिए प्रशांत किशोर पहले ही प्रेजेंटेशन दे चुके हैं. अब वह राज्यवार चुनावी रणनीति को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सामने प्रेजेंटेशन दे रहे हैं. आज की मीटिंग में सोनिया गांधी, प्रशांत किशोर, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, केसी वेणुगोपाल, अंबिका सोनी मौजूद हैं. मध्य प्रदेश पर भी आज की मीटिंग में चर्चा होगी. अगले साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. इसलिए कमलनाथ भी इस बैठक में मौजूद हैं. इससे पहले 17 अप्रैल को भी प्रशांत किशोर की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक हुई थी.