राजनीति
प्रशांत किशोर बनाएंगे अपनी पार्टी, बिहार से होगी राजनीति की शुरुआत
चुनावी रणनीतिकार के ट्वीट के मुताबिक उनकी पार्टी का नाम जन स्वराज होगा
सीएन, नईदिल्ली। चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर प्रशांत किशोर एक बार फिर बिहार से अपनी सियासी यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. उन्होंने इशारा किया है कि वह बिहार से अपनी राजनीतिक यात्रा की शुरुआत करेंगे. वह सियासी पार्टी लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. दूसरों के लिए चुनावी रणनीति तैयार करने वाले प्रशांत किशोर अब खुद के लिए रणनीति तैयार करेंगे. प्रशांत किशोर ने ट्वीट किया है कि लोकतंत्र में एक सार्थक भागीदार बनने और जन-समर्थक नीति को आकार देने के लिए मैंने 10 साल तक काम किया है. इस दौरान मेरी यात्रा अलग-अलग पड़ाव से गुजरी. मैंने पन्ने उलट दिए हैं. यह सही वक्त है असली मुद्दों पर राजनीतिक की जाए. जनता के मुद्दों को समझने के लिए जन स्वराज पर आगे बढ़ना चाहिए. इसकी शुरुआत बिहार से होगी. प्रशांत किशोर के ट्वीट के मुताबिक उनकी पार्टी का नाम जन स्वराज होगा. ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं. आधिकारिक तौर पर प्रशांत किशोर ने अभी तक यह नहीं कहा है कि उनकी पार्टी का नाम क्या होगा. बिहार में 2025 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. प्रशांत किशोर 3 साल पहले ही राज्य में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर रहे हैं. प्रशांत किशोर के सामने बिहार में कई चुनौतियां हैं. बिना गठबंधन के उनका बिहार में पांव जमाना भी मुश्किल है. बिहार में भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (यूनाइटेड) जैसी दिग्गज पार्टियां पहले से ही हैं. लोक जनशक्ति पार्टी और हिंदुस्तान अवाम मोर्चा जैसी पार्टियां भी मजबूत पकड़ रखती हैं. ऐसे में प्रशांत किशोर को इन दिग्गजों के सामने जड़ें जमाने के लिए दोगुनी मेहनत करनी होगी.