राजनीति
महाराष्ट्र में सियासी संकट के बीच ईडी का संजय राउत को समन
राज्यपाल ने दिये बागी विधायकों के परिवारों को तुरंत सुरक्षा मुहैया करने के निर्देश
सीएन, मुंबई। महाराष्ट्र संकट के बीच महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद अस्पताल से वापस लौट आए हैं। ऐसे में अब राज्यपाल की कार्रवाई पर भी सबकी नजर होगी। इस बीच कोश्यारी ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखकर बागी विधायकों के परिवारों को तुरंत सुरक्षा मुहैया करने के निर्देश दिए हैं। इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शिवसेना नेता संजय राउत को समन भेजा है। उन्हें 28 जून यानी कल ईडी दफ्तर में पूछताछ के लिए बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक, संजय राउत को जमीन घोटाले में ईडी ने समन भेजा है। इधर, शिंदे गुट ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका में दावा किया है कि उनके पास 38 विधायकों का समर्थन है। शिंदे गुट ने कहा है कि शिवसेना के विधायक दल के 38 सदस्यों ने महा विकास अघाड़ी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। ऐसे में एमवीए सरकार ने बहुमत खो दिया है।