राजनीति
यूकेडी की लीला बोरा के पैर में फैक्चर होने के बाद कार्यकर्ता घर-घर जाकर कर रहे हैं प्रचार
यूकेडी की लीला बोरा के पैर में फैक्चर होने के बाद कार्यकर्ता घर-घर जाकर कर रहे हैं प्रचार
सीएन, नैनीताल। सरोवर नगरी में नगर पालिका चुनाव की सरगमिया अब अपने शबाब पर आने लगी है। नैनीताल नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख रूप से कांग्रेस प्रत्याशी डा. सरस्वती खेतवाल, भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट, उत्तराखंड क्रांति दल की अध्यक्ष उम्मीदवार लीला बोरा में त्रिकोणीय संघर्ष दिख रहा है। उत्तराखंड क्रांति दल की अध्यक्ष उम्मीदवार लीला बोरा पैर में फैक्चर होने के बावजूद भी कार्यालय में बैठकर कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव का मंथन कर उन्हें प्रचार में भेज रही हैं और उनके कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों से उनके लिए वोट मांग रहे हैं। ठीक चुनाव के समय में उनके पैर में फ्रैक्चर होना दुर्भाग्यपूर्ण है लेकिन लीला बोरा के हौसले बुलंद है। उनका कहना है एक राजनीतिक पार्टी उनसे उनके प्रत्याशी के समर्थन में बैठने की बात कर रही है। जबकि वह पार्टी भूल गई है कि उक्रांद राज्य की सबसे बड़ी पार्टी है और वह अपनी नीतियों को किसी के साथ समझौता नहीं करती है। हमने अकेला चुनाव लड़ने का फैसला किया है और जनता के पास जाकर उक्रांद प्रत्याशी लीला बोरा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। इस मौके पर कार्यकर्ता मौजूद थे। मालूम हो कि निकाय चुनाव का मतदान 23 जनवरी को होना है। नगर पालिका नैनीताल में 15 वार्ड, 20 मतदान केन्द्र तथा 32 मतदान स्थलों में 25484 मतदाता मतदान करेंगे।