राजनीति
क्रूज़ के बिहार में फंसने की खबर पर अखिलेश ने कसा तंज, लोगों ने किया ट्रोल
क्रूज़ के बिहार में फंसने की खबर पर अखिलेश ने कसा तंज, लोगों ने किया ट्रोल
सीएन, वाराणसी। वाराणसी से डिब्रूगढ़ की ओर जा रही गंगा विलास क्रूज़ के पटना के सारण में फंसने की खबर सामने आई। जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार पर चुटकी ली। अखिलेश यादव की पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने आईडब्ल्यूएआई के चेयरमैन संजय बंधोपाध्याय के बयान का स्क्रीनशॉट शेयर कर उन्हें ट्रोलकिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गंगा विलास क्रूज़ के पटना के सारण में फंसने की खबर पर लिखा, अब समझ आया क्रूज़ और नाव का फ़र्क़? अब क्या इन यात्रियों को हवाई जहाज़ के माध्यम से वायु विलास कराएंगे? अखिलेश यादव द्वारा किये इस ट्वीट पर सपा के कुछ नेताओं ने उनकी बात का समर्थन करते हुए सरकार पर निशाना साधा है। आईडब्ल्यूएआई के चेयरमैन संजय बंद्योपाध्याय ने गंगा विलास क्रूज़ के पटना के सारण में फंसने की खबर का खंडन करते हुए कहा, गंगा विलास निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से पटना पहुंच गया। इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है कि क्रूज छपरा में फंस गया था। इसकी आगे की यात्रा भी तय कार्यक्रम के मुताबिक ही आगे बढ़ेगी।
