अल्मोड़ा
जगदीश हत्याकांड में भाजपा नेताओं व अंकिता हत्याकांड भाजपा नेत्रियों की चुप्पी अफसोसजनक-पीताम्बर
सीएन, अल्मोड़ा। अल्मोड़ा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने आज प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि भिकियासैंण में हुए जगदीश हत्याकांड में भाजपा नेताओं के द्वारा चुप्पी साधना स्पष्ट प्रदर्शित करता है कि भाजपा के नेता जनता के प्रति कितने संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि मृतक जगदीश की इतनी निर्ममता पूर्वक क्रूर हत्या कर दी गयी लेकिन ना तो इस हत्याकांड पर भाजपा नेताओं के मुंह से दो शब्द निकले और ना ही जगदीश के परिवार को प्रदेश सरकार द्वारा कोई आर्थिक सहायता दी गयी। उन्होंने कहा कि जगदीश अपने परिवार का एकमात्र कमाऊ सदस्य था। सरकार तत्काल उसके परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं आर्थिक सहायता के रूप में पचास लाख रूपया मुहैया कराये। उन्होंने कहा कि फास्ट ट्रैक कोर्ट में जगदीश हत्याकांड की सुनवाई चले तथा दोषियों को तत्काल दण्डित किया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड की बेटी अंकिता की देवभूमि में भाजपा नेता के पुत्र एवं उसके साथियों के द्वारा क्रूरतापूर्ण हत्या कर दी गयी। परन्तु बड़े आश्चर्य की बात है कि भाजपा की महिला नेत्रियों ने इस मामले पर चुप्पी साध ली जो कि पूरे देवभूमि की बेटियों का अपमान है। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली भाजपा की इस सरकार में आज बेटियां ही असुरक्षित हैं। उन्होंने मांग की है कि अंकिता हत्याकांड की सुनवाई भी फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए तथा दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने पिछले दिनों बालिका दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में हिन्दू देवी देवताओं पर अशोभनीय टिप्पणी की। एक वरिष्ठ नेता के द्वारा ऐसे अशोभनीय शब्दों का प्रयोग भाजपा नेताओं की मनोदशा को साफ प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसकी घोर निन्दा करती है।