राजनीति
भाजपा आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी : पूरन महरा
सीएन, नैनीताल। भारतीय जनता पार्टी मंडल के शक्ति केंद्रों में पथ सभाओं का आयोजन चल रहा है जिसके अंतर्गत आज नैनीताल विधानसभा के भवाली शक्ति केंद्र की सभा भवाली शहर के भवाली नगर 2 के बूथ सं 118,,119, 120 ,71आहूत की गई जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष पंकज अदैती ने की। जिसमें मुख्यवक्ता के रूप में नैनीताल के पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ भाजपा नेता पूरन सिंह मेहरा का सानिध्य प्राप्त हुआ। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता मेहरा ने कहा यह पार्टी का पैंतालिसवाँ स्थापना वर्ष है इस विराट यात्रा में पार्टी ने कई उतार-चढ़ाव देखे इन सब के बावजूद हम आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरे हैं। इन सबके पीछे पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं का योगदान है जिन्होंने विषमताओं के बावजूद अपने अथक तप से पार्टी के विचारों व सिद्धान्त को आगे बढ़ाने का काम किया । सभा में केंद्र सरकार और राज्य सरकारों की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया गया और आगामी लोकसभा चुनावों में सांसद प्रत्याशी अजय भट्ट को भारी मतों से जीत दिलाने व बढ़चढ़ कर मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया। सभा में शक्ति केंद्र की संयोजिक आदि उपस्थित रहे।कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता पूर्व अध्यक्ष जुगल मठपाल, मुकेश गुर्रानी ,ज़िलामंत्री वरिष्ठ नेता प्रकाश आर्य,पवन भाकुनी ,जिलाकार्यकरणी सदस्य व्यापार मण्डल अध्यक्ष नरेश पाण्डेय,विजय आर्य ,रंजना आर्य ,राजदीप,प्ररदीप पीताम्बर, सहित बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी रही ।































































