अल्मोड़ा
प्रदेश की जनता व कमजोर वर्ग से माफी मागें मुख्यमंत्री : प्रदीप टम्टा
प्रदेश की जनता व कमजोर वर्ग से माफी मागें मुख्यमंत्री : प्रदीप टम्टा
सीएन, अल्मोड़ा। जनपद अल्मोड़ा के सल्ट में हुई जगदीश हत्याकांड पर पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार समाज के पिछड़े वर्गों के लिए बिल्कुल भी गंभीर नहीं है उन्होंने कहा कि जहां देश एक ओर अमृत काल मनाया जा रहा है इस अमृत काल मैं समाज के कमजोर वर्ग पर हो रहे उत्पीड़न की घटनाएं चिंता का विषय बनती जा रही है उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्ग पर जिस प्रकार उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ती जा रही है उससे मैं भी चिंतित हूं। उन्होंने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस जघन्य हत्याकांड पर मुख्यमंत्री ने आज तक इस हत्याकांड की निंदा तक नहीं की उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं कि मुख्यमंत्री को इस हत्याकांड के बारे में मालूम ना हो मुख्यमंत्री लगातार कुमाऊं के भ्रमण पर हैं और उस क्षेत्र सल्ट में भी वह गए थे लेकिन पीड़ित परिवार के पक्ष से मिलना तो दूर की बात इस हत्याकांड की निंदा तक नहीं की. टम्टा ने कहा कि आज जिस प्रकार प्रदेश में कमजोर वर्गों पर आए दिन उत्पीड़न की घटनाएं हो रही हैं वह बहुत ही चिंता का विषय है उन्होंने कहा कि जहां प्रदेश की भाजपा सरकार और खुद मुख्यमंत्री ने आज तक इस घटना की निंदा तक नहीं की इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार कमजोर वर्गों के लिए कितनी गंभीर है इसके लिए मुख्यमंत्री को प्रदेश के जनता व कमजोर से माफी मागनी चाहिए। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि जगदीश हत्याकांड की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए, साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और पीड़ित परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाए, इसके साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि पीड़ित परिवार की सुरक्षा को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी, उन्होंने मांग की कि इस मामले में हिलहावली बरतने वाले संबंधित अधिकारियों को भी कड़ी सजा मिलनी चाहिए।