राजनीति
स्पीकर नैंसी पेलोसी के ताइपे से रवाना होते ही चीन की कार्रवाई
ताइवान एयर डिफेंस एरिया में भेजे 27 फाइटर जेट, वायु रक्षा क्षेत्र में उड़ान भरी
सीएन, नईदिल्ली। अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी के ताइपे से रवाना होते ही चीन ने बड़ी कार्रवाई की है। यूएस स्पीकर के दौरे से बौखलाए चीन के फाइटर जेट ताइवान की सीमा में घुस गए। जानकारी के मुताबिक 27 चीनी युद्धक विमानों ने बुधवार को ताइवान के वायु रक्षा क्षेत्र में उड़ान भरी। दरअसल चीन के भारी विरोध के बीच पेलोसी ने ताइवान यात्रा की थी। अब उनके जाते ही चीन के युद्धक विमान ताइवान की सीमा में मंडराने लगे। बुधवार को ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, “27 पीएलए विमान 3 अगस्त, 2022 को (चीन गणराज्य) के आसपास के क्षेत्र में घुस गए।” इससे पहले, ताइवान की यात्रा पर पहुंचे अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने कहा था कि अमेरिका स्वशासी द्वीप के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं से पीछे नहीं हटेगा। आपको बता दें, अमेरिका की हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी चीन की कड़ी चेतावनियों के बावजूद मंगलवार को मंगलवार को ताइवान पहुंची। नैंसी पेलोसी और कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने ताइवान पहुंचने पर एक बयान भी जारी किया था। उधर, चीन ने इसे अमेरिका की उकसाने वाली कार्रवाई बताया है। चीन विदेश मंत्री ने कहा, इस दौरे ने चीन और अमेरिका के रिश्ते को गंभीर नुकसान पहुंचाया है। पेलोसी के ताइवान पहुंचने से चीन ने मिसाइल टेस्ट और सैन्य अभ्यास का ऐलान किया है। चीन के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “संयुक्त राज्य अमेरिका… ‘वन चाइना’ सिद्धांत को लगातार विकृत, अस्पष्ट और खोखला कर रहा है।” बयान में कहा गया है कि, “ये चालें आग से खेलने जैसी बेहद खतरनाक हैं। जो आग से खेलेंगे वे नष्ट हो जाएंगे। चीन का कहना है कि इस यात्रा का चीन-अमेरिका के राजनीतिक संबंधों पर गहरा असर पड़ा है और यह चीन की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का गंभीर उल्लंघन है। यह ताइवान जलडमररूमध्य में शांति और स्थिरता को कमजोर करता है और “ताइवान स्वतंत्रता” के लिए अलगाववादी ताकतों को गलत संदेश भेजता है। जहां तक चीन की बात है, वह इसका पुरजोर विरोध करता है और कड़ी निंदा करता है। हमने अमेरिका के समक्ष इसको लेकर कड़ा विरोध जताया है।
