राजनीति
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल चुनाव प्रचार तेज, मतदाताओं के लिए अपील पत्र जारी किया
कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल चुनाव प्रचार तेज, मतदाताओं के लिए अपील पत्र जारी किया
सीएन, नैनीताल। कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल ने अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। वह पिछले काफी लंबे समय से नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जनसंपर्क में जुटी हुई हैं। जनसंपर्क के दौरान उन्हें लोगों का समर्थन मिल रहा है। डॉ. खेतवाल काफी लंबे वक्त से समाज सेवा में जुटी रहती हैं। जिसका उन्हें भरपूर फायदा मिल रहा है। उन्होंने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ अयारपाटा, अयार जंगल सहित मल्लीताल बाजार में जनसंपर्क किया। इस बीच उन्होंने मतदाताओं के लिए अपील जारी कर वादा किया है कि वह नैनीताल शहर में पर्यटन से जुड़े सभी क्षेत्रों के विकास करने को प्राथमिकता, नैनी झील को स्वच्छ रख पेयजल की व्यवस्था करने सहित 20 से अधिक समस्याओं का समाधान करने की बात कही है। भ्रमण के दौरान उनके साथ भुवन बिष्ट, भावना भट्ट, शुभम बिष्ट, गीता मंडल, लता, तरुण, सुनीता आर्या, खष्टी बिष्ट, देवकी, आशा भट्ट, प्रभा, मनोज भट्ट, राधा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।