उधम सिंह नगर
कांग्रेस का आरोप : ईडी के बहाने राहुल को परेशान कर रही है केंद्र सरकार
जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की, सरकार का पुतला फूंका
सीएन, किच्छा। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को ईडी के सहारे परेशान करने का आरोप लगाते हुए आज किच्छा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। गुस्साए कांग्रेस नेताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला फूंका। किच्छा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसजनों ने डीडी चौक किच्छा शहर में देश के प्रधानमंत्री मोदी का पुतला फूंका। पुतला दहन करते हुए कांग्रेस के उत्तराखंड प्रवक्ता डॉ गणेश उपाध्याय ने कहा कि आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) द्वारा बार-बार बुलाकर मानसिक प्रताड़ित किया जा रहा है। कांग्रेसीजन घोर निंदा करते हैं। नेशनल हेराल्ड इस केस को 2015 में मोदी सरकार ने बंद कर दिया था, 2024 के चुनाव को देखते हुए व अपने गिरते हुए सांख को बचाने के लिए इसे फिर से खोला गया है। महंगाई तथा बढ़ती बेरोजगारी से ध्यान हटाने के लिए उन्हें ईडी के माध्यम से फंसाने का काम किया जा लहा है। इस घृणित कार्य का सब लोग खुला विरोध करते हैं राहुल हमेशा सत्य के साथ अपनी बेबाक बातें च चाइना बॉर्डर का मामला हो चाहे महंगाई, बेरोजगारी का हो या कोरोना काल में लाखों लोगों की ऑक्सीजन व सही स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं होने की वजह से मृत्यु का मामला हैं ,। हमेशा खुलकर विरोध किया है, इससे डर के मारे आज ही ईडी के माध्यम से मानसिक उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि अगर इसी तरह सोनिया गांधी व राहुल गांधी का मानसिक रूप से उत्पीड़न किया तो कांग्रेसजन जेल भरो आंदोलन करेंगे। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष रमेश चंद्र तिवारी, नगर पालिका के चेयरमैन दर्शन कोहली, प्रेम आर्य, सुनीता कश्यप, पप्पू दुआ, गौरव बेहड, सरवर यार, विनोद कोरंगा, मेजर सिंह, महिपाल सिंह बोरा, नारायण सिंह, रामबाबू सहित कई लोग उपस्थित थे।