नैनीताल
डीएसबी परिसर छात्रसंघ अध्यक्ष पद चुनाव के लिए अभाविप ने मोहित को मैदान में उतारा
सीएन, नैनीताल। डीएसबी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय में 24 दिसंबर को होने जा रहें छात्रसंघ चुनाव के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अपना प्रत्याशी मोहित पंत को बनाया है। मोहित छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ेंगे। मोहित को प्रत्याशी बनाए जाने पर संगठन के प्रांत सह संगठन मंत्री विक्रम, जिला सह संगठन मंत्री दीपक रावत, अभिषेक मेहरा, वर्तमान छात्र अध्यक्ष विशाल वर्मा, नगर अध्यक्ष प्रोफेसर रमेश चंद्र जोशी, नगर मंत्री दिनेश रावत ने सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वह मोहित को आगामी चुनाव में भारी मतों से विजयी बनाएं। उन्होंने कहा कि अब प्रत्याशी घोषित हो जाने के बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मोहित के समर्थन में प्रचार करेंगे तथा उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएंगे।