राजनीति
हिमाचल विस चुनाव : कांग्रेस ने घोषणा पत्र में एक लाख नौकरी देने का वादा किया
हिमाचल विस चुनाव : कांग्रेस ने घोषणा पत्र में एक लाख नौकरी देने का वादा किया
सीएन, शिमला। हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शिमला स्थित प्रदेश कार्यालय राजीव भवन में अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है। इस घोषणा पत्र में जनता से कई वायदे किए गए हैं। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में जनता से ओपीएस लागू करने, महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह, 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 2 रुपये प्रति किलो गाय के गोबर की खरीद सहित 10 गारंटी देने का वादा किया है। घोषणा पत्र में बताया गया कि मंत्रिमंडल की पहली बैठक में एक लाख सरकारी नौकरियां देने पर फैसला लिया जाएगा। कांग्रेस सरकार की पहली मंत्रिमंडल बैठक में एक लाख सरकारी नौकरी को मंजूरी दी जाएगी। घोषणा पत्र में कहा गया कि सरकार के सभी विभागों के कार्यात्मक पद पर तीन महीने के अंदर भर्ती होगी। हर कैटेगरी के सेब के लिए एक न्यूनतम समर्थन मूल्य तय की जाएगी।भूमि अधिग्रहण कानून लागू कर भू स्वामियों को 4 गुना मुआवजा देने का प्रावधान होगा। कांगड़ा चाय की प्रतिष्ठा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पुनर्स्थापित किया जाएगा। गांवों में सीवरेज और कचरा प्रबंधन का इंतेजायां किया जाएगा। टैक्सी की पर्मिट की अवधि 10 की जगह 15 साल की जाएगी। स्वच्छता और अपशिष्ट प्रबंधन को प्राथमिकता दी जाएगी। पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। युवाओं के लिए 5 लाख रोजगार दिए जाएंगे। महिलाओं को हर महीने में 1500 रुपये दिए जाएंगे। युवाओं के लिए 600 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड शुरू किया जाएगा. वहीं 300 यूनिट तक बिजली फ्री मिलेगी। बागवान ही तय करेंगे फलों की कीमत। युवाओं के लिए 600 करोड़ का स्टार्ट-अप फंड शुरू किया जाएगा। हर विधानसभा में खुलेंगे 4 अंग्रेजी मीडियम स्कूल मोबाइल क्लीनिक से हर गांव में मुफ्त इलाज किया जाएगा। पशुपालकों से हर दिन 10 लीटर दूध खरीदे जाएंगे। वहीं, 2 रुपये किलों में गोबर खरीदी जाएगी। कांग्रेस की ओर से पर्यटन पर भी जोर देने की बात कही जा रही है। कांग्रेस की ओर से घोषणा पत्र का नाम हिमाचल हिमाचलियत और हम रखा गया है। कांग्रेस की घोषणा पत्र को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला ने जारी किया। घोषणापत्र जारी करने के मौके पर अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एसआईसीसी) के हिमाचल प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस समिति के पूर्व प्रमुख सुखविंदर सिंह सुक्खू और एआईसीसी सचिव तेजिंदर पाल बिट्टू तथा मनीष चतरथ भी मौजूद थे। पार्टी की चुनाव घोषणा समिति के अध्यक्ष धनीराम शांडिल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने में नाकाम रही है और उसने पांच साल पहले किए गए अपने वादे पूरे नहीं किए।