राजनीति
दिल्ली में कांग्रेस का हल्ला बोल पुलिस ने यशपाल समेत सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
सीएन, नई दिल्ली। कांग्रेस ने ‘युवा विरोधी’ अग्निपथ योजना और राहुल गांधी को निशाना बनाने की मोदी सरकार की ‘प्रतिशोध की राजनीति’ के खिलाफ आज उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल व युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन के नेतृत्व में हजारों कांग्रेस कार्यकताओं ने दिल्ली जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया। पुलिस ने यशपाल आर्य समेत सैकड़ो कार्यकताओं को हिरासत में ले लिया। उत्तराखंड के नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार और, संगठन कांग्रेस नेता राहुल गांधी से डरा हुआ है। राहुल के सवालों का जवाब न दे कर भाजपा सरकार उन्हें परेशान कर रही है। बिना गिरफ्तारी के पांच दिन एक पूछताछ के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि देश भर के कांग्रेस जन इसका विरोध करेंगे। देश भर में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता हर रोज शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कहा कि धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस द्वारा पार्टी नेताओं साथ कथित दुर्व्यवहार एवं उत्पीड़न किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष श्री आर्य ने कहा, राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर ईडी के माध्यम से अनुचित दबाव बनाने की कोशिश कर रही है। ईडी और सीबीआई द्वारा एक योजना चलाई जा रही है। इसका नाम है ग्लो एंड लवली योजना। इसके तहत सरकार के खिलाफ मत बोलो, चुप हो जाओ या बीजेपी में आ जाओ तो सब गुनाह माफ और साफ-सुथरे बनकर निकल जाओ’ का फार्मूला है।’ अग्निपथ योजना के बारे में श्री आर्य ने आरोप लगाया, ‘इस योजना का मतलब नो रैंक नो पेंशन और 4 साल की सेवा के बाद भरी जवानी में रिटायरमेंट का टेंशन है।