राजनीति
दिल्ली चुनाव : एग्जिट पोल में बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही, असल पोल के नतीजे 8 तारीख को तय होंगे : संजय राउत
दिल्ली चुनाव: एग्जिट पोल में बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही, असल पोल के नतीजे 8 तारीख को तय होंगे : संजय राउत
सीएन, नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में राजधानी की जनता वोट डाल चुकी है। विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों की किस्मत अब ईवीएम में बंद हो चुकी है। वोटों की गिनती भले ही 8 को लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे आ चुके हैं। विभिन्न एग्जिट पोल में से अधिकतर एग्जिट पोल के अनुसार दिल्ली में बीजेपी सत्ता में वापसी करती दिख रही है। हालांकि दो सर्वेक्षणों में कहा गया है कि आम आदमी पार्टी अपनी सत्ता बरकरार रख सकती है।दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार को 70 सीटों पर एक चरण में मतदान संपन्न हो गया। इसके बाद अलग-अलग एजेंसियों की ओर से जारी किए गए एग्जिट पोल के आंकड़े भी सामने आ गए। चुनाव के बाद अधिकतर चुनाव सर्वेक्षण एजेंसियों ने बीजेपी की जीत और आम आदमी पार्टी की हार का अनुमान व्यक्त किया है। कई सर्वेक्षणों में एक बार फिर संभावना जताई गई है कि कांग्रेस के लिए खाता खोलना भी मुश्किल हो सकता है। मैट्रिज के सर्वे के अनुसार बीजेपी 39 से 35 सीट जीतकर सरकार बना सकती है। इस एजेंसी ने आप को 32 से 37 तथा कांग्रेस को जीरो से दो सीट मिलने का अनुमान जताया है।इन एग्जिट पोल पर शिवसेना के सांसद संजय राउत की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा एग्जिट पोल आते-जाते रहते हैं। हमने महाराष्ट्र और हरियाणा के एग्जिट पोल भी देखिए ऐसा लग रहा था कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं। 8 फरवरी को सुबह 10 बजे चीजें सब पता चल जाएगा। संजय राउत ने आगे कहा ये एग्जिट पोल है, असल पोल के नतीजे 8 तारीख को तय होगा। एग्जिट पोल में कहा गया था कि महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी और हरियाणा में कांग्रेस जीत रही है। ये 8 तारीख को पता चलेगा लेकिन हमें पूरा भरोसा है कि बीजेपी दिल्ली में नहीं जीतेगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ही रहेगी। बीजेपी वाले यहां पैसे बांट रहे थे, लेकिन न प्रशासन ने और न ही पुलिस ने कोई कार्रवाई की। बीजेपी को भरोसा हो सकता है कि हमने ये सब किया है इसलिए हम जीतेंगे लेकिन जनता ताकतवर है।