राजनीति
केजरीवाल ने सपने देखने में मुंगेरीलाल को पीछे छोड़ दिया
केजरीवाल ने सपने देखने में मुंगेरीलाल को पीछे छोड़ दिया
सीएन, अहमदाबाद। गुजरात में विधानसभी चुनाव अगले महीने हो सकते हैं। ऐसे में गुजरात में सियासत तेज हो गई है। इसको लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी समेत तमाम दल अपनी-अपनी रणनीति के तहत चुनाव प्रचार करने में जुटे हैं। हर पार्टी मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है। आम आदमी पार्टी भी इस बार का विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही है। ऐसे में गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आईबी की एक रिपोर्ट आई है जिसके मुताबिक आम आदमी पार्टी की सरकार बन रही है। उन्होंने लिखा कि IB की रिपोर्ट है कि गुजरात में अभी आम आदमी पार्टी जीत रही है, जीत का अंतर थोड़ा कम है। गुजरात के लोगों से मेरी अपील है कि आम आदमी पार्टी के लिए थोड़ा और ज़ोर लगाएं, कांग्रेस को वोट देकर अपनी वोट ख़राब ना करें, अपना वोट मत बंटने दें। इस बार सब लोग इकट्ठा होकर आम आदमी पार्टी को वोट दें। केजरीवाल के इस ट्वीट पर अब जाने माने फिल्ममेकर अशोक पंडित ने तंज कसा हैं।’ फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘सपने देखने में तो चाचा ने मुंगेरीलाल को भी पीछे छोड़ दिया। सपनों को यह चाचा सच मानने लगते हैं। इनको आईबी का फुलफॉर्म भी पता है क्या?’ अशोक पंडित के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। मनीष नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुंगेरीलाल नहीं नटवरलाल कहिए, यह आदमी हर किसी को टोपी पहनाने में माहिर है। गुजरात तो बहाना है असल कारण तो राष्ट्रीय पार्टी का तगमा हासिल करना है।’ सौरभ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पंडित जी आपका परेशान होना लाजमी है।’ अरविंद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर्वे का सच क्यों नहीं बताते।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हमारे भाई को बता हैं कि आईबी का मतलब इम्पीरियर ब्लू होता है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘हमें तो सुनने को मिला है कि गुजरात में तुम्हारी यह पार्टी इस बार नोटा को काफी टक्कर दे रही है।’ विनोद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनकी रणनीति से साफ है कि विपक्ष में आने की सोच रहे है, कांग्रेस को हटवा के।’