राजनीति
केजरीवाल का टेंशन, कहीं बिक न जाए विधायक, सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई
केजरीवाल का टेंशन, कहीं बिक न जाए विधायक, सभी उम्मीदवारों की बैठक बुलाई
सीएन, नईदिल्ली। विधानसभा दिल्ली चुनाव के नतीजों से पहले आज आम आदमी पार्टी के सभी 70 उम्मीदवारों की बैठक होगी। इसमें नतीजों के दिन पार्टी की तैयारियों और विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर चर्चा की जाएगी। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगा चुके हैं। उन्होंने कहा है कि आप के विधायकों और उम्मीदवारों को 15 करोड़ का लालच दिया गया है। अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, कुछ एजेंसीज दिखा रही हैं कि गाली गलौज पार्टी की 55 से ज्यादा सीट आ रही हैं। पिछले दो घंटे में हमारे 16 उम्मीदवारों के पास कॉल आ गए हैं कि आप छोड़ के उनकी पार्टी में आ जाओ, मंत्री बना देंगे और हरेक को 15-15 करोड़ देंगे। यदि इनकी पार्टी की 55 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं तो हमारे उम्मीदवारों को कॉल करने की क्या जरूरत है। जाहिर तौर पर ये फर्जी सर्वे कराया ही इसलिए गए हैं ताकि ये माहौल बनाकर कुछ उम्मीदवारों को तोड़ा जा सके, लेकिन गाली गलौज वालों हमारा एक भी आदमी नहीं टूटेगा। दिल्ली की सीएम आतिशी ने एक्स पर लिखा अगर गाली गलौज पार्टी की 50 से ज्यादा सीटें आ रही हैं, तो यह हमारे प्रत्याशियों को संपर्क कर के तोड़ने की कोशिश क्यों कर रहे हैं, यह दिखा रहा है कि एग्जिट पोल एक साजिश हैं आम आदमी पार्टी के विधायक तोड़ने की, आतिशी ने सुल्तानपुर माजरा से आप उम्मीदवार और दिल्ली के मंत्री मुकेश अहलावत के पोस्ट को री-पोस्ट किया। इसमें कहा गया है कि मैं मर जाऊंगा, कट जाऊंगा लेकिन कभी अरविंद केजरीवाल जी का साथ नहीं छोडूंगा। मुझे इस नंबर से कॉल आया। उसने बोला कि उनकी सरकार बन रही है, मंत्री बना देंगे और 15 करोड़ भी देंगे। आप छोड़ के आ जाओ। मैं इनको कहना चाहता हूं कि जो इज्जत केजरीवाल जी ने और आप पार्टी ने मुझे दी है, मैं मरते दम तक अपनी पार्टी को नहीं छोड़ूंगा।
खुलेआम सड़कों पर गोलियां चलाई जा रही
पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का कहना है कि ऐसा लगता है कि जैसे दिल्ली पर गैंगस्टर ने कब्जा कर लिया है। दिल्ली की सुरक्षा और कानून व्यवस्था केंद्रीय गृह मंत्री के अंतर्गत आती है। उन्होंने कहा कि उनके एक विधायक नरेश बाल्यान ने एक गैंगस्टर की शिकायत पुलिस से की थी, लेकिन पुलिस ने गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाय उल्टा हमारे विधायक को ही गिरफ्तार कर लिया। केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से ठोस कदम उठाने की उम्मीद कर रही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कानून व्यवस्था की स्थिति खराब होती जा रही है। खुलेआम सड़कों पर गोलियां चलाई जा रही हैं। केजरीवाल ने अपने ऊपर हुए हमले का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि वह पदयात्रा में जा रहे थे, इस दौरान उनके ऊपर लिक्विड फेंका गया।
![](https://chandreknews.in/wp-content/uploads/2023/03/ChandrekNews_logo.png)