राजनीति
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव पर आया राहुल का बयान, बोले-मैंने फैसला कर लिया
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के प्रस्ताव पर आया राहुल का बयान, बोले-मैंने फैसला कर लिया
सीएन, नईदिल्ली। राहुल गांधी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने अपना मन बना लिया है और मैं काफी स्पष्ट हूं। मैं अध्यक्ष बनूंगा या नहीं यह उस दिन सामने आ जाएगा, जब पार्टी के चुनाव होंगे। कृपया उस दिन तक इंतजार करें। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने पार्टी की अध्यक्षता स्वीकार करने को लेकर किए गए सवाल पर पहली बार अपना पक्ष रखा। राहुल ने कहा कि उन्होंने फैसला कर लिया है कि उन्हें कांग्रेस अध्यक्ष बनना है या नहीं और वे अपना जवाब चुनाव के दौरान ही देंगे। राहुल ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि मैंने अपना मन बना लिया है और मैं काफी स्पष्ट हूं। मैं अध्यक्ष बनूंगा या नहीं यह उस दिन सामने आ जाएगा, जब पार्टी के चुनाव होंगे। कृपया उस दिन तक इंतजार करें। बता दें कि राहुल गांधी फिलहाल भारत जोड़ो यात्रा में हिस्सा ले रहे हैं। यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक रखी गई है। गांधी ने कहा है कि वे इस यात्रा का नेतृत्व नहीं कर रहे, बल्कि महज इसका हिस्सा हैं। कांग्रेस के भीतर मचे घमासान और पार्टी के सामने जो चुनौतियां हैं. ऐसे में दूसरा सवाल यह पैदा होता है कि जब सबकुछ पता है तो वह जिम्मेदारी से पीछे क्यों हट रहे हैं। जिम्मेदारी पार्टी की कमान संभालने की। कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। इसके बाद 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा। यह चुनावी कार्यक्रम है और इसके अलावा बाकी सब सवाल। कांग्रेस की ओर से अध्यक्ष पद के लिए कौन नामांकन दाखिल करेगा। राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत को लेकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वो पार्टी के अगले अध्यक्ष हो सकते हैं।