नैनीताल
अजय भट्ट निर्वाचन क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 01फरवरी को करेंगे
भीमताल/नैनीताल। रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री/सांसद अजय भट्ट द्वारा निर्वाचन क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 01 फरवरी बुधवार को अपराह्न 3ः00 बजे से सर्किट हाउस काठगोदाम में बैठक करेंगे। जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि मंत्री श्री भट्ट निर्वाचन क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करेंगे। उन्होंने जनपद के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि विभाग की अद्यतन प्रगति अनिवार्य रूप से 30 जनवरी अपराह्न 12ः00 बजे तक सॉफ्ट एवं हार्ड कॅापी में जिला अर्थ संख्याधिकारी कार्यालय के ई-मेल आईडी [email protected] में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा बैठक में स्वयं प्रतिभाग करना भी सुनिश्चित करें।
