नैनीताल
केंद्रीय रक्षा व पर्यटन मंत्री भट्ट का आलूखेत से रामगढ़ तक तूफानी दौरा आज
सीएन, नैनीताल। केंद्रीय रक्षा, पर्यटन मंत्री व सांसद अजय भट्ट प्रातः 11 बजे नैनीताल जिले के आलूखेत पहुचेंगे। सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आलूखेत में वह आपदा ग्रस्त इलाके का निरीक्षण करेंगे। 11:40 से आलूखेत से गेठिया में मनरेगा से बने व्यू पार्क का लोकार्पण करेंगे। 2 बजे गेठिया से रवाना होकर श्यामखेत घोड़ाखाल में चाय बागान में जिला योजना व मनरेगा के समन्वय से चाय आधारित पर्यटन केंद्र का निरीक्षण करेंगे, इसके पश्चात 2:50 पर भवाली से मल्ला रामगढ़ पहुचेंगे जहां 4 बजे व्यापारियों की सभा को संबोधित करेंगे व 16:50 पर रवींद्रनाथ टैगोर परिसर पर स्वीकृत यूनिवर्सिटी का निरीक्षण करेंगे और मैनेजमेंट व स्थानीय लोगों से मिलेंगे। 6:15 बजे मल्ला रामगढ़ से रवाना होकर ओजोस्वी रिजॉर्ट शीतला रामगढ़ में प्रस्थान करेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे।