राजनीति
सोनिया गांधी से आज मिलेंगे गहलोत, पहले से दिल्ली में डटे हैं पायलट
सोनिया गांधी से आज मिलेंगे गहलोत, पहले से दिल्ली में डटे हैं पायलट
सीएन, जयपुर। राजस्थान में तीन दिन पहले सीएम की कुर्सी के लिये मचे हंगामे के बाद सीएम अशोक गहलोत बुधवार को दोपहर में दिल्ली जाएंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत दोपहर में 2 बजे दिल्ली के लिए जयपुर से उड़ान भरेंगे. वहां वे कांग्रेस आलाकमान से मुलाकात करेंगे. बताया जा रहा है कि प्रदेश की सियासी घटनाक्रम के बारे में वे अपना पक्ष रखेंगे. मौजूदा परिदृश्य में अभी तक यह तय नहीं है कि गहलोत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करेंगे या नहीं. इस पर संशय बना हुआ है. सचिन पायलट भी अभी दिल्ली हैं. पायलट मंगलवार को दिल्ली गए थे. वहीं सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा ने कहा कि उनको नामांकन भरना चाहिए. राजस्थान में रविवार रात को हुए सियासी घटनाक्रम के बाद बयानबाजी और बैठकों का दौर जारी है. मंगलवार शाम को जयपुर में कई मंत्रियों और विधायकों ने सीएम गहलोत से मुलाकात की थी. इस दौरान गहलोत पूरी तरह से आश्वस्त नजर आए. मंत्रियों और विधायकों से मेल मुलाकात के दौरान सीएम ने उनके सामने फिर दोहराया था कि ‘मैं थां स्यू दूर नहीं हूं’. गहलोत ने मंत्रियों और विधायकों को कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में जाएं और मजबूती से काम करें. उसके बाद यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे फिलहाल सीएम बने रहेंगे. इस बीच मंगलवार को स्वायत शासन मंत्री शांति धारीवाल के आवास पर बैठकों का दौर जारी रहा. देर रात रात तक भी वहां बैठकें चल रही थीं. धारीवाल के आवास पर सीएम गहलोत के सलाहकार निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा और नोहर विधायक अमित चाचाण सहित कई विधायक मौजूद थे. संयम लोढ़ा ने कहा कि सीएम गहलोत से मुलाकात कर सुझाव दिया है कि उन्हें अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करना चाहिए.