नैनीताल
राज्य आंदोलनकारियों ने लगाया आयोजित कार्यक्रम का भाजपाईकरण करने का आरोप
राज्य आंदोलनकारियों ने लगाया आयोजित कार्यक्रम का भाजपाईकरण करने का आरोप
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने प्रेस को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मंडल मुख्यालय नैनीताल में आयोजित 22वें राज्य वां राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मल्लीताल फ्लैट्स में आयोजित कार्यक्रम का भाजपाईकरण किये जाने की कड़े शब्दों में आलोचना एवम् निदां की है। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी शाकिर अली, काठगोदाम निवासी राज्य आंदोलनकारी विनोद घिड़ियाल, ज्योलीकोट वीरभट्टी निवासी राज्य आंदोलनकारी इंदर सिहं नेगी, मुनीर आलम सिद्दीकी, संजय सिंह, असीम बख्श आदि आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन नैनीताल द्वारा आयोजित 22 वा उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित हुए इस कार्यक्रम का जिस तरीके से भाजपा के लोगो द्वारा इसका भाजपाईकरण किया गया और राज्य आंदोलनकारियों की घोर अवहेलना की गई उसकी कड़े शब्दों में निदां की गई। राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में कहीं से कही तक वास्तविक उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों की घोर उपेक्षा की गई, और राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित इस मंच का दुरूपयोग किया गया। राज्य आंदोलनकारियों ने कहा कि, कार्यक्रम स्थल पर कही कोई ऐसी व्यवस्था नहीं थी, जहाँ पर राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित रूप से बैठाया जा सके। राज्य आंदोलनकारियों मात्र आम नागरिक बनकर पंक्तियों में बैठे रहे, जिस कारण अधिकांश आंदोलनकारी कुछ ही देर में राज्य स्थापना दिवस कार्यक्रम स्थल से चले गए। उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारियों ने इस कार्यक्रम को मात्र एक रस्म आदायगी कार्यक्रम बताया। राज्य आंदोलनकारियों ने जिला प्रशासन से मांग की कि आगे ऐसे किसी भी कार्यक्रम को आयोजित किये जाने से पहले, राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं का सम्मान किया जाना अत्यंत आवश्यक है, नहीं तो भविष्य में आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रमों का राज्य आंदोलनकारी बहिष्कार एवम् विरोध करने के लिए बाध्य होगे।