राजनीति
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के रेस में भारतीय मूल के ऋषि सुनक हैं सबसे आगे
प्रधानमंत्री की रेस में सबसे आगे चल रही है कंजरवेटिव पार्टी, दूसरे पर पेन्नी मॉर्डान्ट
सीएन, नईदिल्ली/लंदन। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री की रेस में कंजरवेटिव पार्टी सबसे आगे चल रही है। कंजरवेटिव पार्टी के उम्मीदवार भारतीय मूल के ऋषि सुनक पहले राउंड में जीत गए हैं। एलिमिनेशन राउंड में सुनक को 88 वोट मिले और वह पहले पायदान पर पहुंच गए। ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक ने बुधवार को फाइनल वेस्टमिंस्टर वोट में जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही वो ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने की दिशा में एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। अब उनका सामना अंतिम दौर में विदेश मंत्री लिज ट्रस से होगा, जहां देश भर के 160,000 पंजीकृत कंजरवेटिव पार्टी के सदस्य यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री पद के लिए उनमें से किसी एक को वोट देंगे। ऋषि सुनक के बाद एलिमिनिशेन राउंड की वोटिंग में पेन्नी मॉर्डान्ट को 67 वोट मिले हैं, वो 19 प्रतिशत वोट के साथ दूसरे नंबर पर हैं। इसके साथ ही लिज ट्रॉस 14 प्रतिशत वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं. 11 प्रतिशत वोट के साथ केमी बेडेनोक चौथे स्थान पर हैं। टॉम टुजैन्ट 10 प्रतिशत वोट लेकर 5 वें नंबर पर हैं, जबकि भारतीय मूल की सुएला ब्रेवरमैन 9 प्रतिशत वोट लेकर छठे नंबर पर हैं। एलिमिनेशन राउंड में दो उम्मीदवारों नधीम जहावी और जर्मी हंट को सिर्फ 7 और 5 प्रतिशत वोट हासिल हुए और इसके साथ ही वे प्रधानमंत्री बनने की रेस से बाहर हो गए। ऋषि सुनक के सामने अब अगली चुनौती उनकी पार्टी के सांसदों द्वारा उन्हें नेता चुना जाना है। पार्टी के सांसद ही उन्हें कंजरवेटिव पार्टी का नेता चुनेंगे। ऐसे में अगर पार्टी द्वारा गठित कमेटी सुनक को नॉमिनेशन, एलिमिनेशन और फाइनल सेलेक्शन तक पहुंचाती है तो सुनक ग्रेट ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन सकते हैं। हालांकि, नॉमिनेशन राउंड हो चुका है और अब एलिमिनेशन राउंड चल रहा है। ब्रिटेन में नियम के अनुसार सिर्फ वही उम्मीदवार अगले राउंड में जा सकता है जिसे कम से कम 30 फीसदी वोट मिले हो। आज अगले राउंड की वोटिंग होगी। ऋषि सुनक के पेरेंट्स पंजाब के रहने वाले थे, जो विदेश में जाकर बस गए। सुनक का जन्म ब्रिटेन के हैम्पशायर में हुआ था। ऋषि ने अमेरिका की स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से राजनीति, दर्शन और अर्थशास्त्र की पढ़ाई की। राजनीति में आने से पहले ऋषि ने इन्वेस्टमेंट बैंक गोल्डमैन सैश और हेज फंड में काम किया। इसके बाद उन्होंने इन्वेस्टमेंट फर्म की भी स्थापना की। उनकी मां एक फार्मासिस्ट और राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा में काम करती हैं। सुनक के पिता ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। ऋषि भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। ऋषि और अक्षता की दो बेटियां हैं, जिनके नाम कृष्णा और अनुष्का हैं। दोनों की शादी साल 2009 में हुई थी।