राजनीति
जब बीजिंग में बैठकर सोवियत नेताओं ने चीनियों से कहा था कि आप घमंडी हैं
सीएन, नईदिल्ली। चीन में इस समय कम्युनिस्ट पार्टी का 20वां अधिवेशन चल रहा है। भारत और दुनिया के लिए इसका मतलब इतना है कि शी जिनपिंग फिर से राष्ट्रपति पद संभालेंगे। माना जा रहा है कि इस बार वह आजीवन शीर्ष पद पर बने रहने का लाइसेंस हासिल कर सकते हैं। शी के वक़्त में चीनी आक्रामकता कुछ ज़्यादा ही बढ़ी है और इसे सबसे करीब से देखा है हिंदुस्तान ने। अब तो नए सीन में रूस भी चीन के करीब दिख रहा है लेकिन, ऐसा एक वक़्त भी था, जब भारतीय सीमा का उल्लंघन करने पर रूस ने चीन को आड़े हाथों लिया था। तब जमाना था सोवियत संघ का और चीन आज जितना ताकतवर नहीं था। बीजिंग में बैठकर सोवियत नेताओं ने चीनियों से कहा था कि आप घमंडी हैं।