नैनीताल
एमसीडी चुनाव में जीत पर नैनीताल में मिष्ठान वितरित करते आप के पदाधिकारी
सीएन, नैनीताल। आम आदमी पार्टी, नगर इकाई नैनीताल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने आज जिला मुख्यालय नैनीताल में, दिल्ली प्रदेश के एमसीडी चुनावों में आम आदमी पार्टी को मिली जीत पर मिष्ठान वितरण और जमकर आतिशबाजी की गई l आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुमार दुम्का, राज्य आंदोलनकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता शाकिर अली, के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने, मल्लीताल बड़ा बाज़ार में आतिशबाजी और मिष्ठान वितरण करके आम आदमी पार्टी को मिली जीत पर हर्ष व्यक्त किया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता प्रदीप कुमार दुम्का , शाकिर अली आदि ने कहा कि इस चुनावो से साबित हो गया है, कि ईमानदार राजनीति के आगे धन बल साम दाम दंड भेद सब फेल हो जाते हो, और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी, देश में एक राजनैतिक विकल्प की और उभर रही है। आज के इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता विध्या देवी, विनोद कुमार, सुनील कुमार, हरीश बिष्ट, युवा नेता सूरज कुमार, विजय साह, सुखविंदर सिंह, महेश आर्यों, चंदन बिष्ट, नयिम भाई, नवीन चन्द्र उप्रेती, सुरेन्द्र चौधरी, दया जोशी, हीरा लाल, विनोद जोशी, सुलतान आदि दर्जनों कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।
![](https://chandreknews.in/wp-content/uploads/2023/03/ChandrekNews_logo.png)