Connect with us

जन मुद्दे

श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री, श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ धामों में 12 लाख 622 तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

सीएन, देहरादून। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा में  श्रद्धालुओं  भारी भीड़ उमड़ रही है। श्री गंगोत्री, श्री यमुनोत्री, श्री बद्रीनाथ और श्री केदारनाथ धामों में रविवार पूर्वाह्न 11 बजे तक कुल 12 लाख 622 तीर्थयात्रियों ने दर्शन कर लिए हैं। वहीं सिखों के पवित्र स्थल पांचवें धाम के रूप में विख्यात गुरुद्वारा श्री हेमकुण्ड साहिब  में शनिवार रात्रि तक कुल 16,587 तीर्थयात्री पहुँच चुके थे।श्रीबद्रीनाथ-श्रीकेदारनाथ मन्दिर समिति के मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ.हरीश गौड़ ने  बताया कि आज मौसम सामान्य होने के कारण सभी धामों की यात्रा सुचारू चल रही‌ हैं। उन्होंने बताया कि श्रीहेमकुण्ड साहिब-लोकपाल धाम में अभी भी लगभग एक से डेढ़ फुट बर्फ जमी है। उन्होंने बताया कि बर्फ के बीच तीर्थयात्रियों के आवागमन के लिये रास्ता बनाया गया है। साथ ही, लगातार बर्फ को हटाने का कार्य भी संचालित है।डॉ. गौड़ ने बताया कि पुलिस, पर्यटन आदि विभागों से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, श्री बदरीनाथ धाम में कपाट खुलने की तिथि आठ मई से आज 29 मई पूर्वाह्न 11 बजे तक 412678 तीर्थयात्री धाम पहुंच गये हैं। जबकि श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 06 मई से आज पूर्वाह्न तक 385326 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे हैं।मीडिया प्रकोष्ठ प्रभारी ने बताया कि श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि तीन मई से आज पूर्वाह्न तक 2,30,924 तथा श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि तीन मई से अभी तक 1,71,694 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये है। उन्होंने बताया कि इस तरह अभी तक चारों धामों में कुल 12 लाख 622 तीर्थयात्री पहुंचे हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in जन मुद्दे

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING