Connect with us

जन मुद्दे

13 अगस्त का राशिफल : इस राशि के जातकों के काम की होगी प्रशंसा, नए प्रोजेक्ट में लीडरशिप की होगी प्राप्ति

https://e38cf8b56591fa672b76850053af5462.safeframe.googlesyndication.com/safeframe/1-0-38/html/container.html

रायपुर. आज का पंचाग. दिनांक 13.08.2022 शुभ संवत 2079 शक 1944 सूर्य दक्षिणायन का भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष तिथि रात को 12 बजकर 53 मिनट से दिन शनिवार शतभिषा नक्षत्र रात को 11 बजकर 28 मिनट तक आज चंद्रमा कुम्भ राशि में आज का राहुकाल दिन को 08 बजकर 55 मिनट से 10 बजकर 31 मिनट तक होगा.

वृषभ राशि – जीवन साथी का साथ. यात्रा से मानसिक शांति. पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात. उदर विकार. चंद्रमा के उपाय – ऊॅ श्रां श्रीं श्रीं एः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, का दान करें.

मिथुन राशि – संपत्ति तथा व्यापार में आर्थिक लाभ. परिवार में प्रसन्नता का माहौल. आख में तकलीफ. मंगल के दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का एक माला जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें. मसूर की दाल, गुड दान करें.

यह भी पढ़ें 👉  ओखलकांडा के दर्जन भर से अधिक गांवों में संचार व्यवस्था ठप, नाराज लोगों का भारत संचार निगम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन

कर्क राशि – मुख्यालय में प्रवास से लाभ. आत्मविष्वास में बढ़ोतरी एवं संबंधों में निकटता. सहकर्मियों से विरोध तथा तनाव. शनि से उत्पन्न कष्टों की निवृत्ति के लिए – ‘‘ऊॅ शं शनिश्चराय नमः’’ का जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें.

सिंह राशि – राजकीय सत्ता से मान-सम्मान में बढ़ोतरी. परिवार साथ. खान-पान में अनियमितता से उदर विकार. सूर्य के कारण उदर विकार के लिए – ऊं धृणि सूर्याय नमः का जाप कर, अध्र्य देकर दिन की शुरूआत करें. लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें. आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें.

कन्या राशि – कला के क्षेत्र में लाभ. यात्रा के दौरान विवाद तथा कानूनी बाधा. पारिवारिक सहयोग. राहु कृत दोषों की निवृत्ति के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें. काली चीजों का दान करें.

यह भी पढ़ें 👉  ओखलकांडा के दर्जन भर से अधिक गांवों में संचार व्यवस्था ठप, नाराज लोगों का भारत संचार निगम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन

तुला राशि – बिना कारण प्रसन्नता का अनुभव होगा. विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. उपाय – व्यवसायिक उन्नति के लिए मसूर की दाल का दान करें. षिवचालीसा का पाठ करें.

वृश्चिक राशि – पारिवारिक समस्याओं में उलझे रह सकते हैं. रूटिन में सतर्कता आवश्यक. उपाय – काली उडद का दान करें. सूक्ष्म जी सेवा करें.

धनु राशि – व्यवसाय के क्षेत्र में आशानुकूल लाभ की संभावना नहीं. क्षमता से ज्यादा निवेश न करें. आहार की नियमितता रखना चाहिए. उपाय – शनि की शांति करें. बडों के आर्षीवाद लेकर कार्य प्रारंभ करें.

यह भी पढ़ें 👉  ओखलकांडा के दर्जन भर से अधिक गांवों में संचार व्यवस्था ठप, नाराज लोगों का भारत संचार निगम कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन

मकर राशि – साझेदारी की समस्या का निराकरण होगा. पुरानी उधारी, लेनदारी चुकता करने में सफलता मिलेगी. वाणी में सावधानी जरूरी है. उपाय – तेल का दान करें. मंत्रों का जाप तथा अभिषेक कर घर से निकलें.

कुंभ राशि – बड़े लोगों से मुलाकात के अवसर आएँगे. जिसका लाभ भविष्य में आपको मिलेगा. व्यापार-व्यवसाय में बढोतरी होगी. उपाय – शहद का दान करें. गुरू के मंत्रों का जाप करके दिन की शुरूआत करें.

मीन राशि – यात्रा, प्रवास में लाभ मिलने की संभावना बनती है. सत्ता से मान-प्रतिष्ठा बढ़ेगी. मेल-मुलाकात करते रहें. उपाय – गाय को चारा खिलायें. गणेश मंत्र का जाप करें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in जन मुद्दे

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING