जन मुद्दे
सभासद ने नई लेक ब्रिज चुंगी को उस स्थान से हटाने की माग की
सभासद ने नई लेक ब्रिज चुंगी को उस स्थान से हटाने की माग की
सीएन, नैनीताल। लेक ब्रिज चुंगी को 200 मीटर आगे स्थापित किये जाने से जाम लगने की समस्या के चलते चुंगी को दोबारा पहले की जगह में लाने की कई लोग मांग कर रहे हैं। इसी क्रम में सभासद मनोज जगाती ने ईओ को पत्र सौंप जल्द से जल्द चुंगी पुरानी जगह में लाने की मांग की है। सभासद मनोज जगाती ने ईओ को ज्ञापन सौंपते हुए कहा है कि टोल चुंगी नये स्थान पर स्थापित करने के कारण लगातार जाम लग रहा है। जिस कारण नैनीताल की आम जनता परेशान ही गई है। कहा कि सुबह सरकारी कर्मचारी व विद्यालय जाने वाले बच्चे समय से कार्यालय व स्कूल में नहीं पहुंच पा रहे हैं। लेक ब्रिज चुंगी में जाम के कारण रिक्शे व दो पहिया वाहन भी फंस जा रहे हैं। कहा कि हाईकोर्ट ने एक आदेश में चुंगी को शहर से बाहर स्थापित करने की बात कही है। कहा कि पांच जून तक लेकब्रिज को नये स्थान से हटाकर हनुमानगढ़ के पास या पूर्व स्थान पर स्थापित नहीं किया गया तो वह न्यायालय की शरण में जाने को विवश होंगे।