जन मुद्दे
एसडीजी प्रतियोगिता में जागृति अव्वल
सीएन, कोटाबाग। राजकीय बालिका इण्टर कालेज कोटाबाग में सतत् विकास लक्ष्य से संबंधी जागरूकता एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजन किया की प्रभारी प्रधानाचार्या बीना पाठक के सहयोग से नियोजन विभाग द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ. मुकेश सिंह नेगी ने बताया कि चयनित विद्यालयों में एसडीजी जागरूकता एवं प्रतियोगिता कार्यक्रम के आयोजन किया जा रहा है, जिससे बच्चे उनके परिवारों को एसडीजी की मूल भावना समाजार्थिक एवं पर्यावरणीय संवहनीय को भी प्रभावीरुप से जन मानस तक पहुंचाया जा सके। प्रतियोगिता में विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार जागृति फुलारा, कक्षा-10, द्वितीय महक रावत, कक्षा-10, तृतीय स्वर्णा तिवारी, कक्षा – 09 तथा 02 सान्त्वना पुरस्कार दक्षिता जई कक्षा 09, हिमानी जय कक्षा 09 को पुरस्कार तथा प्रमाण वितरित किये गये।