जन मुद्दे
सांप्रदायिक सौहार्द एवं झंडा दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन
सीएन, नैनीताल। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल के अनुपालन में व जिला जज के निर्देशानुसार सांप्रदायिक सौहार्द एवं झंडा दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय तल्लीताल नैनीताल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रिटेनर अधिवक्ता सोहन तिवारी प्राविधिक स्वयंसेवक अंबिका द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रिटेनर अधिवक्ता सोहन तिवारी द्वारा झंडा दिवस एवं साम्प्रदायिक सद्भावना अभियान के अंतिम कार्य दिवस पर अपने विचार व्यक्त किए तथा समाज में विभिन्न जाति विशेष लोगो को एकता के सूत्रों में बांधने का प्रयास करने के लिए कहां गया। जिसके साथ ही पीएलबी अंबिका द्वारा बताया कि भारत एक विशाल राष्ट्रीय जिसमें सभी धर्मों संप्रदायों जातियों के लोग निवास करते हैं भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिक को बिना भेदभाव किए हुए सम्मान अधिकार प्रदान किए हैं भिन्नता में एकता भारत की शक्ति है। भारत की पहचान है तथा यहां की गंगा जमुना संस्कृति विश्व में अद्वितीय है सर्वधर्म संभाव की भावना जब लोगों में विकसित होगी तभी देश का सांप्रदायिक माहौल ठीक रहेगा और सांप्रदायिकता के अभिशाप से हम बच सकेंगे। कार्यक्रम में जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील शर्मा , अधिवक्ता तारा आर्या, अधिवक्तता बाला विदुषी व सिविल कोर्ट स्टाफ मौजूद रहा।