जन मुद्दे
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने केंद्रीय बजट को बताया ऐतिहासिक और अभूतपूर्व
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने केंद्रीय बजट को बताया ऐतिहासिक और अभूतपूर्व
सीएन, देहरादून। कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड चंदन राम दास ने केंद्रीय बजट 2023-24 प्रस्तुत होने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत किया गया केंद्रीय बजट 2023-24 नए भारत की समृद्धि का संकल्प है, अंत्योदय का विजन है, वर्तमान केंद्रीय बजट गांव, गरीब, किसान, नौजवान व महिलाओं समेत समाज के हर वर्ग की आशाओं और राष्ट्र के समग्र उत्थान की अपेक्षाओं को पूरा करने वाला है। निःसंदेह, यह बजट भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा की यह ग्रीन बांड, डिजिटल करेंसी, जैविक खेती, डिजिटल यूनिवर्सिटी, 16 लाख युवाओं के लिए रोजगार सृजन व पीएम गति शक्ति के जरिये रेलवे के आधुनिकीकरण की व्यवस्था के लिए किए गए प्रविधान इस बात को दर्शा रहे हैं कि बजट हर वर्ग व हर समुदाय के हितों को सुनिश्चित करने वाला है। ग्रीन बांड के जरिये निवेश और पर्यावरण को साथ लेकर चलने का लक्ष्य इस बजट की विशेषता है। उत्तराखंड जैसा पर्वतीय राज्य पर्वतमाला योजना से बड़े स्तर पर लाभ प्राप्त करेगा। उन्होंने कहा कि भारतमाला परियोजना को लेकर भी बजट में अलग से वित्तीय प्रविधान करने से उत्तराखंड को लाभ मिलेगा। रोपवे कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर की गई व्यवस्था से उत्तराखंड को फायदा होगा। आरबीआइ से केंद्र को मिलने वाली मदद को ब्याज मुक्त करना उत्तराखंड जैसे छोटे राज्यों के लिए बहुत लाभकारी होगा। जैविक खेती और गंगा किनारे खेती को मदद करने के लिए बजट में किए गए प्रविधान राज्य के हित में हैं। समूचा उत्तराखंड प्रधानमंत्री के इस दूर दृष्टि वाले बजट का स्वागत व अभिनंदन करता है।