अल्मोड़ा
डीडीए हटाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति का धरना जारी
सीएन, अल्मोड़ा। जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति ने गांधी पार्क चौघानपाटा अल्मोड़ा में धरना दिया तथा प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि 2017 में प्रदेश की भाजपा सरकार ने तुगलकी फरमान से समूचे पर्वतीय क्षेत्र में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया था जिसका सर्वदलीय संघर्ष समिति एवं स्थानीय जनता लगातार विरोध कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने बिना पर्वतीय क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को जाने यहां जनविरोधी जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण लागू कर दिया जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार इस जनविरोधी प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर देती तब तक समिति का आन्दोलन बदस्तूर जारी रहेगा। धरने की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी एवं संचालन आनन्दी वर्मा ने किया। धरने में पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, कांंग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय, कांंग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला, कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, चन्द्रकान्त जोशी, आनन्दी वर्मा, राजू गिरी, ललित मोहन पन्त, महेश चन्द्र आर्या, तारा चन्द्र साह, एमसी काण्डपाल, आनन्द सिंह बगडवाल, हेम चन्द्र जोशी, ललित मोहन जोशी, सभाषद हेम चन्द्र तिवारी, महेश लाल वर्मा, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, आनन्द सिंह ऐरी, सुनयना मेहरा आदि उपस्थित रहे।