जन मुद्दे
डीएम ने जिला योजना अन्तर्गत कार्यों के निष्पादन को अधिकारी नामित किये
वर्ममान दायित्वों के अतिरिक्त उक्त कार्य का निर्वहन भी करेंगे, वित्तीय लाभ देय नहीं होगा
सीएन, नैनीताल। उत्तराखण्ड शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी धीराज सिंह गब्र्याल ने अधिकारियों को जिला योजना अन्तर्गत कार्यों के निष्पादन हेतु तकनीकि टीएसी हेतु निम्न अधिकारियो को नामित किये हैं। पैनल में नामित अधिशासी अभियन्ता, प्रान्तीय खण्ड, निर्माण खण्ड नैनीताल, रामनगर व हल्द्वानी, अस्थाई खण्ड भवाली, तराई सिंचाई खण्ड नैनीताल, सिंचाई खण्ड हल्द्वानी, सिंचाई कोसी निर्माण खण्ड रामनगर, उत्तराखण्ड पेयजल निगम भीमताल, पेयजल निगम पीआईयू हल्द्वानी, पेयजल निगम रामनगर, लघु सिंचाई नैनीताल, यांत्रिक शाखा पेयजल निगम हल्द्वानी, नलकूप खण्ड हल्द्वानी, रामगर व जल संस्थान नैनीताल, हल्द्वानी, लालकुआँ, रामनगर के साथ ग्रामीण निर्माण विभाग नैनीताल अभियन्तागण अपने वर्ममान दायित्वों के अतिरिक्त उक्त कार्य का निर्वहन भी करेंगे। टीएसी हेतु उन्हें कोई अतिरिक्त वित्तीय लाभ देय नहीं होगा। किसी विभाग के आंगणनों की टीएससी जॉच तकनीकी गुणवत्ता परीक्षण समिति का सदस्य भी नामित किया जाता है, ताकि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का परीक्षण भी इतर विभाग के अभियन्ताओं से कराया जायेगा। श्री गब्र्याल ने जिला योजना के अस्थाई/स्थाई प्रकृति के निर्माण कार्यों के नियमित अनुश्रवण हेतु विभागस्तर पर 03 सदस्यीय समिति का गठन किया जायेगा। जिसमें अध्यक्ष विभाग का उच्चाधिकारी, 02 सदस्य अन्य विभाग का उच्चाधिकारी जिलाधिकारी की अनुमति से सत्यापन, मूल्यांकन किया जायेगा तथा कार्य स्थल की निरीक्षण रिपोर्ट जिलाधिकारी/सचिव जिला योजना समिति को समय उपलब्ध कराई जायेगी। अनुमोदित कार्यों को प्रस्तावित योजना अनुरूप सम्पादन एवं गुणवत्ता युक्त होने का उत्तरदायित्व सम्बन्धित समिति का होगा। उन्होंने कहा कि सम्बन्धित विभाग कार्यवाही करते हुए अवगत कराने के निर्देश दिये।