जन मुद्दे
घरेलू गैस सिलेंडर अब 1000 रुपए का, आज फिर बढ़ा दिए 50 रुपए
कांग्रेस ने कहा-महंगाई की आग से जल रहा मोदी सरकार में रसोई का चूल्हा
सीएन, दिल्ली। सरकार ने घरेलू सिलेंडरों के दाम में बढ़ोतरी कर दी है। इसी के साथ अब 14.2 किलो वाला घर में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 50 रुपये तक महंगा हो गया है। दिल्ली में आज से घरेलू सिलेंडर की कीमत 999.50 रुपये पहुंच गई है। गौरतलब है कि एक मई से ही कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये से अधिक का इजाफा हो गया था। हालांकि, तब घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम नहीं बढ़ाए गए थे। इससे पहले अप्रैल में भी कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 250 रुपये का इजाफा हुआ था। पहले से ही महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई वृद्धि और परेशानी में डालने वाला है। गैस सिलेंडर की कीमतों में हुई वृद्धि पर कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमें इस मूल्यवृद्धि को लेकर सरकार पर तंज कसा गया है। कांग्रेस के जनरल सेक्रेटरी और राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए सरकार पर मूल्यवृद्धि को लेकर तंज कसा है। अपने पहले ट्वीट में रणदीप सिंह सुरजेवाला ने लिखा कि मोदी सरकार में रसोई का चूल्हा, महंगाई की आग से जल रहा है। आज सुबह महंगाई की एक और किस्त- घरेलू गैस सिलिंडर एलपीजी के दाम भी आज 50 और बढ़ गए। 22 मार्च को भी 50 रुपए बढ़ाए थे, 45 दिन में एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की वृद्धि हुई है।