जन मुद्दे
प्रदेश में पहली बार हुआ चारधाम तीर्थयात्रियों के हित में यह फैसला
प्रदेश में पहली बार हुआ चारधाम तीर्थयात्रियों के हित में यह फैसला
सीएन, देहरादून। प्रदेश में पहली बार चारधाम तीर्थयात्रियों के लिए एक बड़ा फैसले लिया गया हैं। प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चारधाम तीर्थ यात्रियों के एक बड़ा फैसला करते हुए बताया कि चार धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को अब मंदिर परिसर में किसी दुर्घटना के होने पर एक लाख रुपए का बीमा कवर मिलेगा। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जानकारी दी और बताया कि ऐसा पहली बार हो रहा है कि चार धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को बीमा कवर मिलने वाला है। बता दें कि बीमा राशि का भुगतान श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के माध्यम से यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा देय होगा। इसके लिए मंदिर समिति मुख्य कार्याधिकारी बीडी सिंह ने सभी जगहों के उपजिलाधिकारी को सूचित किया है कि मंदिर परिसर में किसी दुर्घटना पर ही बीमा कवर दिया जाएगा।