जन मुद्दे
हल्द्वानी में एचपीसीएल को नई सड़कों के खुदान पर डीएम ने लगाई रोक
गैस पाइपलाइन खुदान का कार्य मानकों के तहत नहीं होने पर हुई कार्यवाही
सीएन, हल्द्वानी। कैम्प कार्यालय, हल्द्वानी में निर्माणदायी संस्थाओं द्वारा निर्माण कार्य की प्रगति व समस्याओं के सम्बन्ध में जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड द्वारा शहर में गैस पाइपलाइन हेतु खुदान का कार्य मानकों के तहत व समय से नहीं किया जा रहा है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एचपीसीएल को नई सड़कों के खुदान पर रोक लगा दी है। कहा कि इससे जनता को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जब तक एचपीसीएल द्वारा पूर्व में खुदान की हुई सड़कों को रिस्टोर नहीं किया जाता तब तक उन्हें कोई नई सड़क पर खुदान की अनुमति नहीं दी जायेगी। इसके साथ ही रिस्टोरेशन का कार्य लोनिवि को भी हस्तांतरित करने के निर्देश मुख्य नगर आयुक्त को दिए।