जन मुद्दे
सीएम के छापे के बाद आरटीओ ऑफिस में गजब का सुधार
सीएन, देहरादून। राजधानी देहरादून के आरटीओ ऑफिस में पिछले दिनों मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण के बाद गजब का सुधार देखने को मिला है। सीएम धामी की छापेमारी के बाद से आरटीओ कार्यालय के कामकाज में तेजी देखने को मिल रही है। जहां पहले अधिकारी समय पर न आकर गायब रहते थे, अब यहां काम करते देखे जा रहे हैं। जिस कारण लोगों के काम आसानी से हो रहे हैं। इतना ही नहीं बिना दलालों के जो काम आरटीओ दफ्तर में नहीं होते थे, वो भी अब हो रहे हैं। सीएम धामी के एक्शन के बाद अधिकारी एवं कर्मचारी समय से आ रहे हैं। इसके लिए बायोमेट्रिक और फिर रजिस्टर में हस्ताक्षर कर कर्मचारियों की उपस्थिति पर निगरानी की जा रही है। हालांकि, कुछ कर्मचारी बीमारी या अन्य व्यक्तिगत समस्याओं के कारण अवकाश पर रहते हैं, लेकिन उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर अलग-अलग काउंटर पर उनकी जगह अन्य कर्मचारियों की व्यवस्था की जा रही है।आपको बता दें, देहरादून के आरटीओ ऑफिस में 50 कर्मचारी स्थायी रूप से और 13 कर्मचारी उपनल संविदा के रूप में कार्यरत हैं। मुख्यमंत्री के औचक निरीक्षण के बाद अब अधिकांश कर्मचारी व अधिकारी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक लोगों के कार्यों को बिना देरी किये तेजी से निपटा रहे हैं। पूछताछ काउंटर से लेकर आरटीओ तक के अधिकारी निजी और व्यवसायिक वाहनों से जुड़ी शिकायतों, समस्याओं और उनके निस्तारण को लेकर अब मुस्तैदी से जुटे हैं।