Connect with us

जन मुद्दे

हिमाचल में बर्फबारी से लेह-मनाली हाईवे बंद, केलांग में पारा माइनस 5 डिग्री पहुंचा

हिमाचल में बर्फबारी से लेह-मनाली हाईवे बंद, केलांग में पारा माइनस 5 डिग्री पहुंचा
सीएन, शिमला।
हिमाचल में कई इलाकों में बारिश हुई है, वहीं, कुछ जगह बर्फबारी भी देखने को मिली है। बर्फबारी के चलते लेह मनाली हाईवे फिलहाल बंद है। यहां पर केलांग से आगे दारचा तक ही वाहनों को जाने दिया जा रहा है। दर्रा में ताजा हिमपात के बाद निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। रविवार को रोहतांग दर्रा में सुबह से बर्फबारी का दौर जारी रहा। हालांकि, रोहतांग के लिए यातायात बहाल रहा। लाहौल स्पीति के अलावा, रोहतांग दर्रा के साथ शिंकुला, कुंजम दर्रा सहित ऊंची चोटियों सहित बर्फबारी हुई है। रविवार को दिन भर रुक-रुक कर बर्फबारी होती रही। मौसम विभाग ने अगले पांच दिन तक प्रदेश में मिला जुला मौसम रहने का अनुमान जताया है। इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश होगी तो कहीं धूप खिलेगी। मौसम खराब होने के कारण लाहौल-स्पीति प्रशासन ने लोगों और सैलानियों की सुरक्षा को देखते हुए मनाली-लेह मार्ग पर दारचा से सरचू और दारचा से शिंकुला पर सभी वाहनों की आवाजाही अगले आदेशों तक बंद कर दी है। मौसम खुलने के बाद सीमा सड़क संगठन हाईवे से बर्फ हटाएगा। नवंबर माह शुरू होते ही सर्दी की दस्तक से लाहौल के साथ मनाली में भी कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है। केलांग में पारा जीरो डिग्री के करीब पहुंच गया है। रविवार को केलांग में न्यूनतम तापमान 0.5 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान सिरमौर के पांवटा साहिब में 31 डिग्री दर्ज हुआ। अहम बात है कि बीते चौबीस घंटे में चंबा के डलहौजी, सलूणी सहित कुछ इलाकों में बारिश हुई. साथ ही लाहौल के गोंधला में 3 सेंटीमीटर बर्फ गिर। अगले तीन दिन तक नीचले इलाकों में मौसम साफ रहेगा। 9 और दस नवंबर को यहां बारिश हो सकती है। इसके अलावा, मीडिल हिल्स में 9 औऱ दस नवंबर को बारिश के आसार हैं। सूबे के पहाड़ी इलाकों में अगले पांच दिन तक बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in जन मुद्दे

Trending News

Follow Facebook Page

About

आज के दौर में प्रौद्योगिकी का समाज और राष्ट्र के हित सदुपयोग सुनिश्चित करना भी चुनौती बन रहा है। ‘फेक न्यूज’ को हथियार बनाकर विरोधियों की इज्ज़त, सामाजिक प्रतिष्ठा को धूमिल करने के प्रयास भी हो रहे हैं। कंटेंट और फोटो-वीडियो को दुराग्रह से एडिट कर बल्क में प्रसारित कर दिए जाते हैं। हैकर्स बैंक एकाउंट और सोशल एकाउंट में सेंध लगा रहे हैं। चंद्रेक न्यूज़ इस संकल्प के साथ सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दो वर्ष पूर्व उतरा है कि बिना किसी दुराग्रह के लोगों तक सटीक जानकारी और समाचार आदि संप्रेषित किए जाएं।समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी को समझते हुए हम उद्देश्य की ओर आगे बढ़ सकें, इसके लिए आपका प्रोत्साहन हमें और शक्ति प्रदान करेगा।

संपादक

Chandrek Bisht (Editor - Chandrek News)

संपादक: चन्द्रेक बिष्ट
बिष्ट कालोनी भूमियाधार, नैनीताल
फोन: +91 98378 06750
फोन: +91 97600 84374
ईमेल: [email protected]

BREAKING