अल्मोड़ा
विधायक मनोज तिवारी ने किया तीन दिवसीय विधानसभा का भ्रमण
विधायक मनोज तिवारी ने किया तीन दिवसीय विधानसभा का भ्रमण
सीएन, अल्मोड़ा। विधायक मनोज तिवारी ने विधानसभा का तीन दिवसीय भ्रमण कर जनता से मुलाकात की। जिसमें विकासखण्ड भैसियाछाना के ग्राम तल्ली नाली, ग्राम मल्ली नाली, जमराड़ी, पीपली, कुनखेत, कनारीछीना, डूंगरलेख एवं विकासखंड हवालबाग के ग्राम सिकुड़ा, पाण्डेखोला में विधायक ने भ्रमण किया और जनता का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने जनता की समस्याएं भी सुनी तथा उनके हर सम्भव समाधान का आश्वासन दिया।जनता के द्वारा विधायक को विभिन्न क्षेत्रों के मोटर मार्ग, पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य सम्बन्धित समस्याओं से अवगत कराया गया।विधायक द्वारा कुछ समस्याओं का त्वरित निदान किया गया तथा कुछ समस्याओं का निराकरण सरकार द्वारा करवाने का आश्वासन दिया गया। विधायक ने विभिन्न जगहों पर विधायक निधि से कार्य करवाने की घोषणाएं भी की। इस अवसर पर जनता ने विभिन्न जगहों पर विधायक का फूलमालाओं से भव्य स्वागत भी किया। इस अवसर पर विधायक मनोज तिवारी ने अपने सम्बोधन में क्षेत्र की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ विधानसभा की जनता ने उन्हें जिताकर विधानसभा भेजा है वे उस विश्वास में खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। भ्रमण कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी के साथ नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भुवन पाण्डेय, प्रदेश सचिव परितोष जोशी, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूरन सिंह सुप्याल, सूरज, पप्पू लाल, न्याय पंचायत अध्यक्ष गोपाल राम, पूरन सिंह, आन सिंह, पूरन चन्द्र दुर्गापाल, कल्याण सिंह, पंकज पाण्डे, नारायण सिंह, दानसिंह नेगी, चन्द्र मोहन, पूर्व प्रधान मानसिंह, पूर्व प्रधान त्रिलोचन उप्रेती, संतोष बिष्ट, कैलाश सिंह, चन्दन सिंह, हरिपाल, राजेश, खीमपाल, बलवन्त राम, गोविन्द सिंह आदि शामिल रहे।