जन मुद्दे
विधायक सरिता आर्या ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया
सीएन, नैनीताल। नेहरू युवा केंद्र संगठन कार्यालय जिला समन्वयक नैनीताल युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के आज प्रथम दिवस पर नैनीताल विधायक श्रीमती सरिता आर्या द्वारा कार्यक्रम का उद्घाटन किया।कार्यक्रम का संचालन प्रकाश बिष्ट अध्यक्ष युवा मंगल हल्द्वानी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में श्रीमती डॉल्वी तेवतिया द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती सरिता आर्या तथा विषय विशेषज्ञ डॉ विजय कुमार ,प्राध्यापक वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में श्री गोपाल सिंह रावत सांसद प्रतिनिधि नैनीताल, नगर अध्यक्ष नैनीताल श्री आनंद बिष्ट, सभासद नगर पालिका परिषद नैनीताल श्री मनोज जोशी तथा श्री हरीश राणा समाजसेवी एवं भाजपा नेता अतिथि के रूप में शामिल हुए ।जिनका जिला अधिकारी नेहरू युवा केंद्र नैनीताल द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया तथा सभी अतिथियों को बैच लगाकर सम्मानित किया गया। इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में वित्तीय साक्षरता करना मुख्य उद्देश्य है। बचत और निवेश की मुख्य अवधारणा म्यूचुअल फंड में कैसे निवेश करें तथा विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना इस प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य है। कार्यक्रम के प्रथम दिन वित्तीय विषय विशेषज्ञ के रूप में वाणिज्य विभाग डीएसबी परिसर नैनीताल के प्राध्यापक डॉ विजय कुमार ने बचत और निवेश की अवधारणा को समझाया, बचत और निवेश में क्या उपयोगी है? एक सामान्य व्यक्ति को किस तरह से अपने निवेश को नियोजित करना चाहिए तथा म्यूच्यूअल फंड क्या होता है तथा इसमें निवेश कैसे किया जाता है, इसमें जोखिम क्या है रिटर्न क्या है तथा इसकी तरलता क्या है पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया की एक व्यक्ति को अपने भविष्य की आवश्यकताओं के अनुसार निवेश प्लान तैयार करना चाहिए तथा अपनी आय का एक अनुमानित बजट तैयार कर अपनी बचत का आकलन करना चाहिए तथा उस बचत को निवेश कर भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप तथा बढ़ती महंगाई दर के अनुकूल अपनी पूंजी की क्रय शक्ति बढ़ानी चाहिए। कार्यक्रम में नैनीताल जनपद के विभिन्न महाविद्यालयों तथा विद्यालयों से 106छात्र-छात्राएं ने इस शिविर में प्रतिभाग कर रहे हैं जिनमें हल्द्वानी शहर के अतिरिक्त कोटाबाग ब्लॉक, रामनगर ब्लॉक,बेतालघाट, लालकुआं रामगढ़ धारी, ओखलकांडा ,भीमताल तथा अन्य पर्वती क्षेत्रों से विद्यार्थी आए हैं। इस कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार तथा सहयोग के माध्यम से नेहरू युवा अधिकारी श्रीमती डॉल्बी तेवतिया द्वारा किया जा रहा है कार्यक्रम में प्रकाश बिष्ट हल्द्वानी, बबीता बोरा बेतालघाट ,प्रियंका जोशी हल्द्वानी, पूजा राणा रामनगर, अशोक कुमार रामगढ़, संजय डंगवाल धारी, पुष्पा बिष्ट कोटाबाग, विजय कुमार बेतालघाट ,रूपा कोहली भीमताल, संध्या रामनगर, सरिता भीमताल, श्वेता अधिकारी भीमताल, चित्रा बिष्ट रामगढ़ तथा नीरज बिष्ट धारी से इस कार्यक्रम में सहयोग के लिए पहुंचे। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती सरिता आर्या विधायक नैनीताल विधानसभा क्षेत्र ने विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में आने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया साथ ही उन्होंने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तार से बताएं तथा नेहरू युवा केंद्र के लिए एक प्रोजेक्टर विधायक निधि से देने की घोषणा की तथा साथ ही यहां के लिए जनरेटर की व्यवस्था के लिए जिलाधिकारी नैनीताल को निर्देशित किया।