जन मुद्दे
अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्यों को क्रियान्वयन करें : बेला
सीएन, हल्द्वानी। सर्किट हाउस काठगोदाम में जिला पंचायत की सामान्य आन्तरिक बैठक अध्यक्ष जिला पंचायत बेला तोलिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में अधिकांश विभागों के अधिकारियों के उपस्थित ना होने पर अध्यक्ष के साथ ही सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की, अध्यक्ष ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर जिला पंचायत की उच्च अधिकारिंयो के साथ बैठक आहूत की जायेगी। अध्यक्ष जिला पंचायत ने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्यों को क्रियान्वयन करें ताकि विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जा सके। बैठक में लोक निर्माण विभाग, जल संस्थान, सिचाई, लद्यु सिचाई, स्वास्थ्य, शिक्षा विभाग, कृषि, विद्युत, पूर्ति, समाज कल्याण तथा उरेडा विभाग की समीक्षा की गई। उपाध्यक्ष आनन्द सिंह दरम्वाल ने कहा कि जनपद में जहां भी विकास कार्य हो रहें है कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। उन्हांने अधिकारियों से कहा कि विकास कार्यों के लिए कोई भी प्रस्ताव बनाया जाता है तो उसमें जनप्रतिनिधियों की भागेदारी भी सुनिश्चित की जाए। बैैठक में जिला पंचायत सदस्य नरेन्द्र चौहान पीरूमदारा ने कहा कि पीरूमदारा के पीएचसी सेन्टर के उच्चीकरण हेतु काफी समय पहले प्रस्ताव भेजा गया था अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है तथा पीएचसी सेन्टर मे चिकित्सक का पद रिक्त है। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भागीरथी जोशी ने कहा कि शासन को पत्राचार किया गया है। जिला पंचायत सदस्य खैरना ने बताया कि पर्वतीय क्षेत्रों में 108 वाहनों की हालत बहुत खराब है। इनके स्थान पर नये वाहन आवंटित कराने का अनुरोध किया। सदस्य सागर पाण्डे द्वारा बताया गया कि धारी क्षेत्र में सडकों पर डामरीकरण कराने का अनुरोध किया।