अल्मोड़ा
वरिष्ट नागरिकों ने की भविष्य की चिन्ता, बुजुर्गो व बच्चों के लिये पैदल परिपथ बनाने की मांग
सीएन, अल्मोड़ा। डे केयर की बैठक पूर्व की भांति शनिवार को नगरपालिका के सभागार मे हुई । हेम जोशी की अध्यक्षता मे आयोजित इस बैठक का संचालन डे केयर के सचिव आनन्द बल्लभ लोहनी ने किया । बैठक मे पैदल परिपथ बनाने पर चर्चा हुई तथा तय किया गया कि इस सम्बन्ध उच्चाधिकारियोंं से मिला जायेगा । वरिष्ठ नागरिकों का कहना है कि बाजार क्षेत्र मे वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबनिधत है इसके बाबजूद भी वाहन अनधिकृत प्रवेश करते है । बढते टेफ्रिक को देखते हुवे वरिष्ट नागरिको ने सुझाव दिये कि कि नगर मे एक पैदल परिपथ बिकसित किया जाय । यदि सम्भव हो तो विभिन्न क्रोसिंग पर ओभर फ्लाई बनाने पर भी प्रशासन बिचार कर सकता है । वरिष्ट नागरिकों ने सुझाव प्रस्तुत करते हुवे कहा कि नगर मे एक ऐसा सर्वमान्य परिपथ बने जिस पर बुजुर्ग ही नही पर्यटक भी बैखौफ होकर घूम सके । जिस प्रकार नगर का विस्तार हो रहा है उसे ध्यान मे रखते हुवे नव विकसित मुहल्लों मे भी खाली पड़े सडकों के किनारे पार्किंग स्थल चिन्हित कर , प्रशासन पैदल चलने वालो को राहत दे सकता है । यह समस्या भविष्य मे सब जगह होंगी सडक के किनारे मकान बनाने पर रोड़ साईट कन्ट्रोल एक्ट के प्राविधान लागू किये जाय ताकि पैदल परिपथ की सम्भावनायें रह सके । बैठक में जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया कि वह सप्ताह मे एक दिन नगर मे तहसील कार्यालय मे जनता की समस्याये सुमे मुख्ृालय तक पहुचना काफी खर्चीला हो गया है । इस सम्बन्ध मे वरिष्ट नागरिकों का एक शिष्ट मंण्डल नगर पालिकाध्यक्ष व जिलाधिकारी से मिलेगा
डे केयर की इस बैठक मे डा जे सी दुर्गापाल ने युवाओंं मे बढ रही नशे की प्रबृति पर चिन्ता ब्यक्त करते हुवे , नशे के खिलाफ जन जाग्रति अभियान चलाने का संकल्प ब्यक्त किया उन्होंने कहा कि वे स्कूलों मे जाकर नशे के दुस्प्रभावों को लेकर बच्चों को जागरूक करेंगे । बैठक मे हेम जोशी आनन्द बल्लभ लोहनी नवीन पाठक , पी एस सत्याल , मथुरा दत्त मिश्रा , आनन्द सिंह बगड्वाल लीला खोलिया, जे सी दुर्गापाल आदि शामिल रहे।